संजय कुंवर
जोशीमठ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और शीतलहर से राहत दिलाने के लिए नगर पालिका ने मुख्य बाजार में की अलाव जलाने की व्यवस्था।
सूबे की अंतिम छोर पर स्थित नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ द्वारा नगर क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के चलते चल रही सर्द हवाओं और कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए वर्तमान में ज्योतिर्मठ नगर के मुख्य स्थानों सहित मुख्य बाजार नटराज चौक, छावनी बाजार एवं मारवाड़ी चौक पर अलाव की व्यवस्था कर दी गई है, ताकि राहगीरों को सर्दी और शीतलहर से निजात मिल सके।