संजय कुंवर
जोशीमठ : सीमांत जोशीमठ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम में आए बदलाव के बाद अब बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जगी हुई है।
उत्तराखंड के उच्च हिमालई क्षेत्रों में बदला मौसम का मिजाज, चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय,ज्योतिर्मठ क्षेत्र में बादलों ने डाला डेरा। सर्द हवाओं की चपेट में ज्योर्तिमठ क्षेत्र, बदरीनाथ धाम सहित ज्योर्तिमठ क्षेत्र के आसपास की पहाड़ियों में हिमपात के बने आसार, औली टॉप, गोरसों बुग्याल,ताली,सुनील,सहित खुलारा कुंवारी बुग्याल इस सीजन की पहली बर्फबारी होने की उम्मीद जगने लगी है, बारिश और बर्फबारी की टक टकी लगाए सीमांत के सेब काश्तकार और पर्यटन कारोबारी की उम्मीद कब पूरी होगी ये आने वाले 12 घण्टे में पता चल जाएगा फिलहाल सीमांत क्षेत्र के ऊपरी क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते जबरदस्त शीतलहर का प्रकोप जारी है।