ऊखीमठ : सीएम धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर से की शीतकालीन यात्रा का आगाज

Team PahadRaftar

सीएम धामी ने पंचकेदारों के गद्दीस्थल से किया शीतकालीन यात्रा आगाज,यात्रा को लेकर पहले दिन दिखा खास उत्साह

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज पंचकेदारों के गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से चारों धामों की शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकाल के साथ श्रद्धालुओं को शीतकाल में भी चारों धामों के दर्शन के सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके साथ ही यात्रा से जुड़े हुए सभी व्यवसायियों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कहा कि यात्रा को लेकर पूरी तैयारी की गई है और सभी से अपील है कि वह शीतकालीन यात्रा के लिए चारों धामों में आए और भगवान का आशीर्वाद लें।

शीतकालीन यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलना है जहां तीर्थ पुरोहित इसे एक अच्छा प्रयास सरकार का मान रहे हैं, वहीं उनका यह भी कहना है की साल भर की यात्रा शुरू होने से समस्त श्रद्धालुओं को चारों धामों में दर्शनों के अवसर प्राप्त होंगे और वह आसानी से सभी धर्मों में दर्शन कर सकेंगे। शीतकालीन यात्रा शुरु होने से जहा श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिख रहा है, वहीं स्थानीय लोग भी बेहद खुश है। पहले दिन ही खासी संख्या मे श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे तो वहीं स्थानीय लोग भी यात्रा को लेकर उत्साहित हैं।

इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल , अध्यक्ष बीकेटीसी अजेंद्र अजय, चंडी प्रसाद भट्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, श्रीनिवास पोस्ती सहित मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिला ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गौचर : डायट में सामुदायिक सहभागिता पर दो दिवसीय संदर्भदाता प्रशिक्षण हुआ संपन्न

सामुदायिक सहभागिता पर दो दिवसीय संदर्भदाता प्रशिक्षण हुआ संपन्न केएस असवाल  गौचर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत थराली, देवाल, नारायणबगड़, दशोली, जोशीमठ व कर्णप्रयाग के सन्दर्भदाताओं के विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण […]

You May Like