ऊखीमठ क्षेत्र को मिलेगी चहुंमुखी विकास की सौगात : पुष्कर धामी 

Team PahadRaftar

ऊखीमठ क्षेत्र को मिलेगी चहुंमुखी विकास की सौगात : पुष्कर धामी 

दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे सीएम धामी,
पांडव नृत्य कार्यक्रम में लिया भाग

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में सात वर्षों बाद आयोजित पांडव नृत्य में बतौर अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कहा कि ऊखीमठ क्षेत्र आध्यात्मिक, धार्मिक, पौराणिक, सांस्कृतिक केन्द्र बिन्दु रहने के साथ ही उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी अशोक कैशिव की जन्मस्थली रही है तथा पंच केदार गद्दीस्थल होने के कारण यह धीरे-धीरे वैदिक विवाह स्थल के रूप में विकसित हो रहा है।

शनिवार को पांडव नृत्य कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। इन दिनों धाम में तेजी के साथ निर्माण कार्य किए जा रहे है। धाम में अभी बर्फबारी नहीं हुई है, जिससे निर्माण कार्य जारी है। केदारनाथ धाम के चहुमुखी विकास को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार कृत संकल्पित है। पीएम मोदी ने कहा है कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में नकल विरोधी कानून लाने से 19 हजार युवाओं को नौकरी प्राप्त हुई हैं तथा जीएसटी में भी अधिक प्रगति होने के साथ-साथ घरेलू उत्पाद में भारी वृद्धि हुई है। कहा कि उत्तराखण्ड स्थानीय उत्पादों के मामले में देश-दुनिया में विशिष्ट पहचान बना चुका है तथा स्थानीय उत्पादों की देश-दुनिया से डिमांड आ रही है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार व्यवसाय के क्षेत्र में उत्तराखण्ड प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है तथा प्रदेश सरकार शीघ्र भूमि कानून लाने का प्रयास कर रही है। कहा कि केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत दिवंगत विधायक शैलारानी के निधन के बाद जो योजनाएं अधूरी रह गई थी, उन योजनाओं को नव निर्वाचित विधायक आशा नौटियाल के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जाएगा तथा केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत फैली हर समस्या के निराकरण को लेकर सामूहिक पहल की जाएगी।

कहा कि प्रदेश सरकार शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने को लेकर धरातल पर कार्य कर रही है। तेजी के साथ शीतकालीन तीर्थ एवं पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि शीतकालीन यात्रा के दौरान यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयास किये जायेंगे। जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड में बारह महीने यात्रा का संचालन हो सकेगा और तीर्थ व पर्यटक स्थलों की यात्रा पर निर्भर हर व्यवसायी को लाभ मिल सके। कहा कि पूर्व में जो घोषणाएं हो चुकी हैं, उनका शासनादेश शीघ्र निकालकर हर योजना को धरातल पर लाने के प्रयास किये जायेंगे तथा जनपद रुद्रप्रयाग को आदर्श जनपद बनाने की सामूहिक पहल की जाएगी।

नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश व प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत हर समस्या के निराकरण को लेकर जनता को साथ लेकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने पूर्व में संपंन हुए विधानसभा उप चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने पर आम जनता का आभार व्यक्त किया। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि जनपद के अन्तर्गत फैली हर समस्या के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। पांडव नृत्य कमेटी अध्यक्ष विजय राणा ने मुख्यमंत्री धामी को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया। इससे पूर्व पांडव नृत्य कमेटी, बद्री-केदार मंदिर समिति, स्थानीय जनता ने नवनिर्वाचित केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग, टी गंगाधर लिंग, बागेश लिंग, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, राज्यमंत्री चंडी भट्ट, जिपं उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, पूर्व अध्यक्ष दिनेश उनियाल, बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, भूपेन्द्र राणा, ऋषि कंडवाल, गजेन्द्र चौधरी, दर्शनी पंवार, सोमेश्वरी भट्ट, पूर्व प्रमुख एलपी भट्ट, जयदीप बर्त्वाल, सुमन नेगी, कुशाल सिंह नेगी, सीडीओ जीएस खाती, एडीएम श्याम सिंह राणा, एसपी अक्षय कोंडे, एसडीएम अनिल शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या मेंं स्थानीय जनता मौजूद थी।

पहली बार किसी सीएम के गांव पहुंचने से ग्रामीण गदगद

ऊखीमठ : दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटक गांव सारी पहुंचकर स्थानीय परम्पराओं, रीति-रिवाजों की जानकारी ली। उनके गांव पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों को उम्मीद है कि सीएम के सारी गांव पहुंचने से सारी गांव के साथ ही पर्यटक स्थल देवरियाताल व तुंगनाथ घाटी को नई सौगात मिलेगी। बता दें कि शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित पांडव लीला में शिरकत करने के बाद सारी गांव के लिए रवाना हुए। यहां पहुंचने के बाद वे महिला मंगल दल की ओर से आयोजित झूमेलो, मांगल गीतों व पौराणिक जागरों से रूबरू हुए। साथ ही उन्होंने स्थानीय व्यंजनों का स्वाद भी चखा। सीएम के सारी गांव आगमन पर ग्रामीण दिलबर सिंह नेगी ने कहा कि आजादी के पहली बाद किसी सीएम को सारी गांव में देखा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सीएम धामी के गांव पहुंचने से तुंगनाथ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा।

कल स्यालसौड़ में रहेंगे सीएम धामी

रुद्रप्रयाग : सीएम धामी कल प्रातः सवा आठ बजे सारी से प्रस्थान कर बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे। सवा बारह बजे स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम समापन के बाद मुख्यमंत्री दोपहर डेढ़ बजे महाविद्यालय अगस्त्यमुनि हेलीपैड से जीटीसी हेलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अच्छी खबर : रविवार 8 दिसम्बर से होगा सूबे में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद

अच्छी खबर : रविवार 8 दिसम्बर से होगा सूबे में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद,सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ में बादलों की आंख मिचौली शुरू संजय कुंवर  ज्योतिर्मठ : गढ़वाल हिमालय के उच्च हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है, प्रदेश के […]

You May Like