चंपावत : कमल चंद्र उप्रेती अध्यक्ष, अनिल वर्मा महासचिव और तारा भट्ट कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध हुए निर्वाचित

Team PahadRaftar

कमल चंद्र उप्रेती अध्यक्ष, अनिल वर्मा महासचिव और तारा भट्ट कोषाध्यक्ष निर्वाचित,पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारी संगठन जनपद चंपावत की नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन, सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव

चंपावत : मंगलवार को पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारी संगठन जनपद चंपावत की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। चंपावत में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चंपावत डॉ वसुंधरा गर्बियाल की अध्यक्षता में पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारी संगठन जनपद चंपावत की नयी कार्यकारणी गठित की गई। सर्वसम्मति से सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव किया गया, जिसमे कमल चंद्र उप्रेती को पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारी संगठन चंपावत का अध्यक्ष, अनिल वर्मा को महासचिव, तारा दत्त भट्ट को कोषाध्यक्ष, अनिल कुमार सागर को उपाध्यक्ष, आनंद सिंह सोन को संरक्षक चुना गया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चंपावत डॉ वसुंधरा गर्बियाल, उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नंदन प्रसाद आगरी, पशुधन प्रसार अधिकारी संघ चंपावत के जिलाध्यक्ष भुवन वर्मा, पशुधन प्रसार अधिकारी, हिमांशु जोशी, पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारी इंद्रजीत सिंह बोरा, बहादुर चंद, पुष्पेंद्र चौहान, किशन चंद, अशोक गड़कोटी, अरविंद जोशी, कमल किशोर जोशी, कैलाश जोशी सहित अन्य लोग मौजूद थे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल चंद्र उप्रेती ने कहा कि पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारियों की विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा नई कार्यकारिणी का स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून : सिनेमाघरों में धूम मचा रही फिल्म धरती म्यर कुमाऊं की

सिनेमाघरों में धूम मचा रही फिल्म धरती म्यर कुमाऊं की डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला अपने खूबसूरत प्राकृतिक नजारों से सैलानियों को लुभाते पहाड़ों की पीड़ा भी पहाड़ जैसी है। नये जमाने की सुविधाओं से दूर और निरंतर प्राकृतिक आपदाओं की मार झेलते पहाड़ों में अब लोगों को अपनी जड़ों से […]

You May Like