जोशीमठ : सिनर्जी कप के आयोजन से और मजबूत हुई एनटीपीसी तपोवन एवं संबद्ध संस्थाओं की मित्रता

Team PahadRaftar

सिनर्जी कप के आयोजन से और मजबूत हुई एनटीपीसी तपोवन एवं संबद्ध संस्थाओं की मित्रता

संजय कुंवर, जोशीमठ

जोशीमठ : एनटीपीसी तपोवन के अलकनंदा विहार टाउनशिप में भव्य सिनर्जी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय मैत्रीपूर्ण टूर्नामेंट में एनटीपीसी और उसके संबद्ध संस्थाओं सीआईएसएफ़ (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल), यूपीएनएल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड), एवं आईसीएच (इंडियन कॉफी हाउस) ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पी.ए. पांडे, मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख (तपोवन एवं लाता तपोवन), के गरिमामई आगमन से हुआ। उनके साथ श्री मनमीत बेदी (महाप्रबंधक – परियोजना), राजेश बोयपाई (अपर महाप्रबंधक – मानव संसाधन), श्री लक्ष्मण सिंह राठौर (सहायक कमांडेंट – सीआईएसएफ़), श्री केशवानंद नौटियाल (सहायक सुरक्षा अधिकारी – यूपीएनएल), एवं श्री रमन उन्नीकृष्णन (प्रबंधक – आईसीएच) भी उपस्थित रहे। इस आयोजन में एनटीपीसी के सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारी, सीआईएसएफ़ के अधिकारी एवं जवान, यूपीएनएल एवं आईसीएच के कर्मचारी, साथ ही टाउनशिप के निवासी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

टूर्नामेंट के उद्घाटन मैचों में, यूपीएनएल और एनटीपीसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीआईएसएफ़ और आईसीएच को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में, एनटीपीसी ने शानदार खेल दिखाते हुए यूपीएनएल को 11 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। एनटीपीसी के अभिषेक बड़वाल ने अपनी उत्कृष्ट गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया और उन्हें “मैन ऑफ द मैच” और “मैन ऑफ द टूर्नामेंट” घोषित किया गया। यह आयोजन न केवल रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहा, बल्कि सभी संगठनों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ बनाने का एक अवसर भी साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : पठाली के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर लोनिवि को सौंपा ज्ञापन

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : तहसील मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पठाली के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन सौंपकर तोणीडाली – पठाली – काकडागाड मोटर मार्ग का शेष कार्य शीघ्र शुरू न करने पर विभागीय अधिकारियों का घेराव, ताला बन्दी, चक्काजाम तथा आन्दोलन की चेतावनी दी […]

You May Like