पर्वतीय संस्कृति संरक्षक गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नरसिंह मंदिर में किया अभिषेक पूजन
संजय कुंवर
उत्तराखंड की प्राकृतिक धरोहर और पर्वतीय संस्कृति के संरक्षक गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के जन्मदिन के अवसर पर आज ज्योतिर्मठ के नरसिंह बदरी मंदिर में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी के नाम से भगवान श्री नरसिंह बदरी और माता महा लक्ष्मी जी का विशेष अभिषेक पूजन किया गया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने बताया कि गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के आज जन्म दिवस पर नरसिंह मंदिर में गढ़वाल लोकसभा के लोकप्रिय जन नायक सांसद अनिल बलूनी और उनके पूरे परिवार के नाम से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज प्रातः कालीन अभिषेक पूजा संपन्न कराई और भगवान नरसिंह बदरी और मां नव दुर्गा शक्ति से सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी की दीर्घायु और सुख समृद्धि की मंगल मई कामना भी की है।