पीपलकोटी : राइंका गडोरा में हर्षोल्लास से मनाया गया संविधान दिवस

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : राइंका गडोरा में संविधान दिवस पर छात्र संसद का गठन कर संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय आदर्श इंटर कालेज गडोरा में आज 26 नवंबर को संविधान दिवस बडे़ ही हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी छात्रों व शिक्षकों ने संविधान दिवस की शपथ ली। विद्यालय में ज्योति कपरूवाण प्रवक्ता राजनीति विज्ञान के नेतृत्व में लघु संसद का गठन किया गया। जिसमें छात्र – छात्राओं ने सरकार व विपक्ष की भूमिका निभाई। छात्र – छात्राओं ने लोकसभा अध्यक्ष,प्रधानमंत्री, शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा, गृह, विदेश, वित्त तथा नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में आकर संसद में होने वाले क्रियाकलापों को प्रत्यक्ष रूप समझने का प्रयास किया। विषय को रुचिकर बनाने के लिए सदन में सत्र चलाया गया और विपक्षी दलों ने मंहगाई, विकास और बेरोजगारी के मुद्दों साथ ही शिक्षा के बाजारीकरण का आरोप लगा कर सरकार पर जमकर हमला किया। वहीं सरकार की ओर से स्वयं मोर्चा संभाले हुए विकसित भारत सुदृढ़ भारत संकल्पना के साकार होने तथा भारत विश्व गुरु होने की घबराहट से सदन में विकास के मुद्दों को नहीं लाकर सदन का समय बर्बाद करने के साथ ही जनता का करोड़ों रुपया बर्बाद कर रही है विपक्ष को विकास के मुद्दों पर सहयोग करना चाहिए। छात्र संसद में लोकसभा अध्यक्ष की दमदार भूमिका में अंशुल जोशी, प्रधानमंत्री सायना, महिला एवं बाल विकास नेहा, वित्त मंत्री अंकिता, रक्षा मंत्री सपना, गृह मंत्री अंशुल कुमार,विदेश मंत्री अजय नैथवाल, ,प्रियंका, दिव्यांशु व कुमकुम ने नेता प्रतिपक्ष की जोरदार भूमिका निभाई। विद्यालय में छात्रों में संविधान व सरकार के कामकाजों के बारे में जानने के लिए रुचि उत्पन्न करने के लिए व जागरुकता के लिए यह एक अच्छा प्रयास हो सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस चौहान, गणेश जोशी, भुवन तिवारी, नवीन राणा, आरती चौकियाल,प्रतिभा गुसाईं, दीपा चमोली, जय रावत,अविनाश,अंशु, रितिका,मानसी, रोहन, रितिक, संतोषी,शबनम, मीनाक्षी सहित समस्त छात्र – छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : नगर निकाय चुनाव को लेकर रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी तैनाती के आदेश जारी

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग सहित नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा, ऊखीमठ एवं गुप्तकाशी के अध्यक्ष व सदस्य पदों पर निर्वाचन कराए जाने हेतु रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी की तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग हेतु उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल रिटर्निंग […]

You May Like