ज्योतिर्मठ : एनडीबीआर के बारे में अवगत कराने के लिए बना वर्ल्ड हैरिटेज नेचर व्यू प्वाइंट खूब भा रहा है प्रकृति प्रेमियों को
संजय कुंवर
ज्योतिर्मठ
तीर्थाटन,धार्मिक, पर्यटन, चारधाम यात्रा, हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं पथारोहियों सहित प्रकृति प्रेमियों और विंटर सीजन में हिम क्रीडा स्थल औली में स्नो स्कीइंग और कुंवारी पास ट्रैक का लुफ्त उठाने आने वाले हजारों देशी विदेशी पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है।
क्षेत्र में तीर्थाटन,धार्मिक पर्यटन, साहसिक पर्यटन के साथ अब नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की पहल पर क्षेत्र में प्रकृति पर्यटन और वन्य जीव दर्शन, विश्व धरोहर दर्शन के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जोशीमठ के प्रवेश द्वार के पास NDBR विश्व धरोहर नेचर व्यू प्वाइंट बन कर तैयार हो चुका है। इस नन्दा देवी बायोस्फियर रिजर्व क्षेत्र में दो – दो विश्व धरोहर स्थल नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क और फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और इन विश्व धरोहर स्थलो और यहां की दुर्लभ जैव विविधता वन्य जीवन, आदि के बारे में करीब से जानने की रुचि पैदा करने के उद्देश्य से यह नेचर व्यू प्वाइंट बनाया गया है। ताकि लोग यहां की दो दो विश्व प्राकृतिक धरोहर स्थलो और यहां पाए जाने वाले अद्भुत वन्य जीवन,और दुर्लभ जैव विविधता से परिचित हो सकें, नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन जोशीमठ के सौजन्य से देवभूमि ज्योतिर्मठ के प्रवेश द्वार के समीप बना वर्ल्ड हैरिटेज नेचर व्यू प्वाइंट इन दिनों ज्योतिर्मठ आने वाले पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों सहित नगर वासियों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन गया है,ज्योतिर्मठ नगर के प्रवेश द्वार और फॉरेस्ट चैक पोस्ट के समीप बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के किनारे बना यह खूबसूरत नेचर व्यू प्वाइंट पहली नजर में ही लोगों को आकर्षित कर रहा है, यहां लगे दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव और राज्य पशु कस्तूरी मृग, के साथ दुर्लभ हिम तेंदुआ और राज्य पक्षी मोनाल के साथ साथ उत्तराखंड की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउन्ट नन्दा देवी का डमी हाई वे से गुजरने वाले सैकडो पर्यटक वाहनों में सफ़र कर रहे पर्यटकों को यहां कुछ पल रुकने के लिए आकर्षित कर रहा है, तो स्थानीय लोगों के लिए भी यह नेचर प्वाइंट काफी लुभा रहा है, लोग यहां रुक कर व्यू प्वाइंट के साथ यादगार सेल्फी और पारिवारिक ग्रुप फोटो लेना नही भूल रहे है, नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ के वन क्षेत्र अधिकारी गौरव नेगी बताते है कि यह व्यू प्वाइंट दरअसल नंदा देवी बायोस्फियर के लिए बना है । इस व्यू पॉइंट से जहां नन्दा देवी बायोस्पियर रिज़र्व के एरिया को देख सकते हैं। वहीं यहाँ से बायोस्पियर क्षेत्र के तहत दुर्लभ हिमालयन थार ,गोरल ,काला भालू, आदि वन्य जीव एवं मोनॉल पीजेंट,सहित अन्य पक्षी देखे जा सकते हैं ।
इस व्यू पॉइंट को बनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को बायोस्फ़ेयर रिज़र्व के संबंध में अवगत करवाना एवं फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क एवं नंदा देवी नेशनल पार्क के बारे में अवगत करवाना है । इस नेचर व्यू प्वाइंट में वन्य जीव जंतुओं और पक्षियों की मुख्य प्रजाति जैसे – स्नो लेपर्ड , मस्क डियर मोनल आदि के डमी एवं नंदा देवी पर्वत को दिखाया गया है।