गौचर : गौचर मेला समापन के बाद भी खरीददारी को उमड़ी भीड़, लोगों द्वारा स्थानीय उत्पादों की जमकर खरीदारी की गई

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : 72 वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला समापन के बाद भी गुरुवार को लोगों ने जमकर खरीददारी की, उद्योग विभाग एवं विभिन्न स्वयं सहायता समूह के स्थानीय वस्तुओं को लोगों ने हाथों-हाथ खरीदा।

वहीं नयन्ता स्वयं सहायता समूह भीमतला एवं मां राज-राजेश्वरी स्वयं सहायता समूह पुणकिला मलारी की अध्यक्ष अनीता राणा, सरस्वती देवी तथा बचन सिंह राणा ने बताया कि हमारे समूह द्वारा हाथ से बुने वास्कट, दोखा, टोपी, स्वीटर लगभग सात लाख रुपये के लाये थे जिनको लोगों ने जमकर खरीदा और हमारे समूह को उसका भरपूर लाभ प्राप्त हुआ। अजय किशोर भंडारी, देवेन्द्र चौहान, प्रकाश चौधरी ने कहा कि हमारे लोकल स्थानीय वस्तुओं को हम बढ़ावा देने के लिए और उनके हाथ से बुने दोखे हम पुरानी परंपरा को जीवित रखने को खरीदारी कर रहे हैं वहीं मुरादाबाद से आये व्यापारी तोसिम खान ने कहा कि सन 1998 से हम लोग यहां मेले में व्यापार करने को आ रहे हैं पर प्रशासन हर वर्ष दो हजार किराया बढ़ा रहे हैं और मेले में लोग खरीदारी मेला समापन पर ही करते हैं उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि हमें दो तीन दिन यहां अतिरिक्त दिया जाय इस बार महंगाई की मार और मेला फीका रहने से हमें काफी नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बड़ी खबर: ज्योर्तिमठ में येलो और ग्रीन केटेगरी के आवासीय भवनों को अस्थाई मरम्मत की मिली अनुमति

ज्योर्तिमठ में येलो और ग्रीन केटेगरी के आवासीय भवनों को अस्थाई मरम्मत की मिली अनुमति संजय कुंवर  जोशीमठ : जनहित में ज्योर्तिमठ में ग्रीन और येलो केटेगरी के आवासीय भवनों की अस्थाई मरम्मत की अनुमति प्रदान कर दी गई है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने इसके आदेश जारी किए है। ज्योर्तिमठ […]

You May Like