ऊखीमठ : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने जनसंपर्क कर मांगे वोट, सरकार की उपलब्धियां गिनाई

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट ने केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में सतेराखाल मण्डल के अन्तर्गत दशज्यूला व तत्ला नागपुर के विभिन्न गांवों में जन सभाएं कर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद महेन्द्र भट्ट ने तल्ला नागपुर के सतेराखाल, मयकोटी, फलासी, क्यूडी व दशज्यूला क्षेत्र के बैजी काण्डई सहित विभिन्न गांवों में जन सभाओं को सम्बोधित करते कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश वासुदेव कुटुम्बकम का सन्देश लेकर आगे बढ़ रहा है तथा नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दर्जनों योजनाओं का संचालन हो रहा है जिसका लाभ हजारों महिलाओं को मिल चुका है। उन्होंने कहा कि 70 के दशक में रूद्रप्रयाग से लेकर पोखरी तक मात्र नागनाथ व मयकोटी मात्र दो विद्यालय थे मगर 11 वर्षों की अवधि में केन्द्र व प्रदेश सरकारों ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है तथा नौनिहालों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से कई विद्यालय को अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का दर्जा मिल चुका है। उन्होंने कहा कि कहा कि भाजपा के शासनकाल में मोटर मार्गों का जाल बिछ चुका है तथा आज प्रदेश का 97 प्रतिशत आबादी वाला क्षेत्र यातायात से जुड़ गया है तथा गांवों से होने वाले पलायन पर रोक लगने के साथ स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिला है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2027 में कन्याकुमारी से बद्री केदार आने वाले तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, सैलानियों व प्रकृति प्रेमियों को कर्णप्रयाग तक रेलवे का सफर मुहैया हो जायेगी जिसे चार धाम यात्रा में भारी इजाफा होने के साथ तीर्थाटन – पर्यटन व्यवसाय में भी वृद्धि होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अटल आयुष्मान कार्ड के जरिये लाखों गरीब लोग का मुफ्त इलाज हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा हर योजना का लाभ सीमांत गांवों तक पहुंच रहा तथा मुख्यमंत्री द्वारा तुंगेश्वर मन्दिर फलासी के सौन्दर्यीकरण के लिए पूर्व में 25 लाख की घोषणा करने से तु़ंगेश्वर मन्दिर का चहुमुखी विकास होगा तथा तल्ला नागपुर के अन्य तीर्थ व पर्यटक स्थल भी पर्यटन मानचित्र पर अंकित होगे। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष झूठी अफवाह फैला कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है मगर जनता ने आगामी 20 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत से विजय बनाने का मन बना लिया है।

Oplus_0

इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद सुयाल, जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल, जयवर्धन काण्डपाल, प्रेम लाल टमटा, मण्डल अध्यक्ष त्रिलोचन भटट्, महामंत्री अर्जुन नेगी, प्रधान बबीता भण्डारी, अमित प्रदाली, मेहरवान सिंह रावत, सते सिंह नेगी, रोशनी देवी, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, मगन सिंह नेगी, दुर्गा करासी, दीपक नेगी, गोविन्द करासी, हेमा काण्डपाल, गम्भीर बिष्ट, लक्ष्मी नेगी, विमल बिष्ट, गोविन्द सिंह नेगी, पंकज भटट्, सचेन्द्र रावत, जोशीमठ नगर मण्डल महामंत्री अनुशुल भुजवाण, अवधेश रावत, लक्ष्मण सिंह फरकिया सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गौचर : गौचर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या छात्रों व लोक गायकों के नाम रही

केएस असवाल  गौचर : मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पर स्कूली छात्र – छात्राओं के साथ ही लोक गायक अमित खरे व अंजली खरे ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत स्कूली छात्र – छात्राओं की प्रतियोगात्मक लोकनृत्य से की गई। इस अवसर पर छात्र – छात्राओं […]

You May Like