जोशीमठ : सीएम धामी से की सीमांत नीति – घाटी में परिवहन निगम की बस सेवा संचालन की मांग

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

जोशीमठ : सीमांत नीति घाटी में ग्रीष्मकालीन ऋतु प्रवास के दौरान आवाजाही के लिए परिवहन निगम की बस लगाने की सीएम धामी से की मांग.

चमोली जनपद के ज्योतिर्मठ क्षेत्र की सीमांत नीति घाटी की ऋतु प्रवासी भोटिया जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में परिवहन निगम की बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर घाटी के लोगों ने एकजुट होकर सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि नीति घाटी में अनुसूचित जनजाति समुदाय जो द्वितीय रक्षा पंक्ति में निवास करते हैं जो ग्रीष्मकाल में नीति घाटी के ऊंचे धुरों में आजीविका संवर्धन के लिए ऋतु प्रवास करते हैं। ऐसे में अपने प्रवास के दौरान नीति घाटी में जोशीमठ से आवाजाही के लिए किसी भी तरह की बस सेवा उपलब्ध नही है,जिसके चलते सीमांत धौली गंगा घाटी के ग्रामीणों को जोशीमठ मुख्यालय तक आवाजाही करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है साथ ही आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है। इसलिए नीति घाटी के जन प्रतिनिधियों ने ज्ञापन के जरिए सीएम धामी से मांग की है की अगले वर्ष से ग्रीष्मकालीन ऋतु प्रवास में सीमांत नीति घाटी के प्रवासियों को आवाजाही की सुविधा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा संचालित करने की एक सूत्रीय मांग की गई है। नीति घाटी के जन प्रतिनिधियों में एक समाजसेवी लक्ष्मण सिंह फरकिया ने जानकारी दी कि नीति घाटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार 13 नवम्बर को बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया की आज़ादी से लेकर अबतक नीति घाटी के लोग परिवहन सेवा की आस लगाए बैठे हुए है उनको आशा है की आने वाले ऋतु प्रवास में सीएम धामी नीति घाटी के लोगों की यह बहु प्रशिक्षित मांग को जरूर पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बदरीनाथ : बदरीनाथ धाम में आज आदिकेदारेश्वर एवं शंकराचार्य मंदिर के कपाट होंगे बंद

संजय कुंवर  बदरीनाथ धाम : कपाट बन्द होने की धार्मिक प्रक्रिया “वैदिक पंच पूजा” का आज दूसरा दिन, आज आदि केदारेश्वर मंदिर और आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट भी विधि-विधान से होंगे बंद आदिकेदारेश्वर भगवान को लगाया जाएगा अन्नकूट भोग, वैदिक पंच पूजा के दूसरे दिन आज बृहस्पतिवार को […]

You May Like