संजय कुंवर
चमोली : शिव नगरी छोटी काशी हाट में तीन दिवसीय विष्णु सहस्त्रनाम महायज्ञ आज से शुरू हो गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में नारायण भक्तों ने महायज्ञ में पहुंचकर पुण्य अर्जित किया।
छोटी काशी हाट लक्ष्मी-नारायण मंदिर में आज से विधि विधान पूजा-अर्चना के साथ तीन दिवसीय श्री विष्णु सहस्रनाम पाठ महायज्ञ शुरू हो गया है। पहले दिन ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में भजन कीर्तन शुरू करते हुए नारायण धारा ल्हां गांव से लक्ष्मीनारायण के लिए पानी लाया गया। तत्पश्चात नारायण के पुजारी भगवती प्रसाद हटवाल द्वारा भगवान लक्ष्मीनारायण का स्नान एवं श्रृंगार कर भोग लगाया गया।
इसके साथ ही लक्ष्मीनारायण मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विष्णु सहस्रनाम महायज्ञ शुरू हो गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में नारायण भक्तों ने दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया।
ग्राम प्रधान हाट राजेन्द्र हटवाल ने बताया कि आज से भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में तीन दिवसीय विष्णु सहस्त्रनाम पाठ महायज्ञ शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस महायज्ञ का उद्देश्य मानव कल्याण, नई पीढ़ियों को अपनी पुरातन परंपराओं से परिचित कराना भी है। इस दौरान हाट गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।