मौसम सीजन से पहले ही बूंद – बूंद पानी को तरसे लोग – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : अभी सूर्य की तपिश बढ़नी शुरू भी नही हुई है कि जल संस्थान के फील्ड अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्रामीणों क्षेत्रों की बात दूर रही, नगरपालिका क्षेत्र गोपेश्वर के कई कस्बों में पीने के पानी की समस्या खड़ी होने लगी हैं। यह बात नही हैं कि पेयजल योजनाओं में पानी की किसी तरह की कमी हो बल्कि पानी घरों में पहुंचे के बजाय उचित देखभाल के अभाव में बेतहाशा सड़कों पर बह रहा है और इसे रोकने के लिए कोई भी कारगर उपाय नही किए जा रहे हैं।


दरअसल पिछले कुछ दिनों से गोपेश्वर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत विकास भवन के पास पूलड हाऊस कालोनी,नैग्वाड़,ड़िग्री कालेज,बसंत बिहार,हल्दापानी आदि क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या खड़ी होने लगी हैं। पीने के पानी के लिए नागरिकों के द्वारा जिला प्रशासन के आलाधिकारियों से शिकायतें करने के बावजूद जल संस्थान के फील्ड अधिकारी पानी की समस्या दूर करने के बजाय नागरिकों से उलझने से नही चूक रहे हैं। यह बात भी नही है, कि पानी की सप्लाई के लिए बनी पानी की योजनाओं में पानी की किसी तरह की कमी हैं।बल्कि पानी को घरों तक पहुंचाने के लिए पुख्ता व्यवस्था नही होने एवं पानी के लाईनों में जहां- तहां लिंकेज होने के कारण पानी सड़कों पर बह रहा है और नागरिक पानी के लिए भटकने पर मजबूर बने हुए हैं।इस संबंध में हल्दापानी के सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह नेगी के अलावा नगर क्षेत्र की देवेश्वरी देवी, बिजया देवी,मीना देवी,ममता देवी, महिमा देवी, द्वारिका प्रसाद,बीआर पुरोहित आदि का कहना हैं कि संस्थान के फील्ड अधिकारी नागरिकों की समस्या को सुनने के लिए तैयार नही हैं। जिससे नागरिकों को पानी के लिए भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इस संबंध में जल संस्थान के गोपेश्वर डीविजन के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार निर्वाल का कहना हैं कि पानी की आपूर्ति में व्यवधान आने की शिकायत का निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। लाईनों के लिकेज को दूर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Next Post

जीआईसी भीरी के एनएसएस छात्रों ने नशा मुक्त उत्तराखंड के तहत गांवों में रैली निकाल कर किया लोगों को जागरूक - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। जीआईसी भीरी का सात दिवसीय एन एस एस शिविर प्राथमिक विद्यालय भीरी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया है। सात दिवसीय शिविर में नौनिहालों ने नशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड के तहत विभिन्न गांवों में जन जागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। सात दिवसीय […]

You May Like