गौचर : ऐतिहासिक गौचर मेले की तैयारियां जोरों पर

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर: आगामी 14 नवंबर से आयोजित होने गौचर मेले की सभी तैयारियां लगभग अंतिम चरण में पहुंचा दी गई हैं। मेले के तीसरे प्रवेश द्वार को अहिल्याबाई के नाम से नया स्थाई द्वार भी बनाकर तैयार कर लिया गया है।

मेले के लिए मुख्य बाजार से मेला मैदान को विषेश रूप से सजाया जा रहा है। इस बार दुकानों को व्यवस्थित ढंग से बनाया जा रहा। त्रिपाल की जगह दुकानों की छत को लोहे की चादरों से पाटा जा रहा है। जानकारी के अनुसार कुल 287 दुकानों में से अब तक मात्र 167 दुकानें ही बिक पाई हैं। 129 सरकारी स्टालों में से 144 स्टाल विभागों को आवंटित किए गए हैं। मैदान के तीसरे प्रवेश द्वार पर अहिल्याबाई के नाम से शानदार स्थाई द्वार भी बनकर तैयार हो गया है। मुख्य बाजार में सभी दुकानों पर एक समान बोर्ड लगाने का कार्य भी अंतिम चरण में पहुंचा दिया गया है। दरअसल नव नियुक्त मेला अध्यक्ष जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मेले की सभी तैयारियां पूरी करने के लिए 12 नवंबर की डेड लाइन दी थी। इसी के मध्य नजर सभी अधिकारी कर्मचारी जुटे हुए हैं। इस बार दुकानों के रेटों में गत वर्ष की अपेक्षा दो हजार रुपए की वृद्धि की गई है। मेला शुरू होने में दो दिन का समय शेष रह गया है। और अभी 120 दुकानों का खाली रहना भी चिंता का विषय बना हुआ है। खेल तमाशे भी अभी गिनती के ही पहुंच पाए हैं।

Oplus_0

व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल का कहना कि अभी मुख्य बाजार को भी सजाया जाना है। मैदान में भी सांस्कृतिक मंच बनाने का काम शुरू ही नहीं किया गया है। दूसरी ओर सोमवार को पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने गौचर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस बार मेले के तीनों गेटों पर अलग अलग चौकियां बनाकर स्पीकर व वायरलेस से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा मेले पर ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। उन्होंने पार्किंग के बारे कहा कि चौपहिया वाहनों को भटनगर में रेलवे की मेघा कंपनी के ग्राउंड खड़ा किया जाएगा। दोपहिया वाहन इंटर कालेज के मैदान में खड़े होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केदारघाटी : निवतर-रेकाधार-केदारनाथ वैक​ल्पिक मार्ग को विकसित करने के होंगे ठोस प्रयास : आशा

निवतर-रेकाधार-केदारनाथ वैक​ल्पिक मार्ग को विकसित करने के होंगे ठोस प्रयास : आशा कालीमठ घाटी के गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से मांगा जनसमर्थन कहा, क्षेत्र में पर्यटन, तीर्थाटन से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सुविधा की जाएंगी दुरस्त  लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा […]

You May Like