संजय कुंवर
बदरीनाथ धाम : भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम में कार्तिक स्नान के लिए आजकल बड़ी संख्या में देश – प्रदेश से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, जिससे धाम में चारों ओर रौनक बनी हुई है। आज 12,500 तीर्थयात्रियों ने किए धाम के दर्शन.
विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम में रविवार को रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं, सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही सिंहद्वार और तप्त कुण्ड के समीप तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ नजर आई जो आज शाम तक जारी रही। आज बदरीनाथ धाम में करीब 12 हजार 500 श्रद्धालुओं ने भगवान श्री बदरी विशाल के दर्शन किए। वहीं कपाट खुलने से लेकर आज तक बदरी पुरी करीब 13 लाख 61 हजार तीर्थयात्रियों की आमद हो चुकी है. श्रद्धालु सूर्यास्त के बाद सर्द ठिठुरन भरी हवाओं के बीच लंबे समय तक मंदिर परिसर के आसपास बड़ी तादाद में एकत्र होकर श्री बदरीनाथ धाम मंदिर की अलौकिक छटा को देख आनंद की अनुभूति करते नजर आ रहे हैं।