जोशीमठ : जोशीमठ की महक व श्रृष्टि ने जीते गोल्ड, राष्ट्रीय एथलेटिक्स के लिए हुआ चयन

Team PahadRaftar

राआबाइका ज्योतिर्मठ की महक और श्रृष्टि का राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयन,पंतनगर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स,200M/800M रेस में जीता गोल्ड

संजय कुंवर 

सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ के लिए एथलेटिक्स के क्षेत्र में एक और बड़ी खुश खबरी आई है, दरअसल शिक्षा विभाग उत्तराखंड के तत्वाधान में पंतनगर हल्द्वानी में चल रहे राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चमोली जनपद की ओर से प्रतिभाग कर रही सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ के राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज की दो होनहार छात्रा कु०महक और कु०श्रृष्टि ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 200मीटर और 800मीटर में जहां बड़े-बड़े  सीनियर खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। कु०महक ने जहां U 19 केटिगिरी के 200मीटर स्प्रिंट रेस में गोल्ड मेडल जीता है,वहीं 100मीटर स्प्रिंट रेस में तीसरा स्थान प्राप्त कर चमोली जनपद के लिए एक और ब्रोंज मेडल हासिल किया। यही नहीं महक ने लॉन्ग जंप स्पर्धा में भी कड़ी चुनौती के बीच तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है,वहीं इसी विद्यालय की ही एक और चैंपियन धाविका कु०श्रृष्टि ने भी अपने दमदार प्रदर्शन के साथ राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 200मीटर रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया है,अब दोनों एथलीटों महक और श्रृष्टि का चयन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हो गया है। 6नवम्बर से 8नवम्बर तक पंत नगर हल्द्वानी में हुई इस शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पहली बार चमोली जनपद की ओर से जीजीआईसी ज्योतिर्मठ की दो एथलीट छात्राओं ने सीमित संसाधनों के बलबूते राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दो गोल्ड और दो ब्रॉन्ज जीतकर अपने विद्यालय सहित ज्योर्तिमठ, जनपद चमोली का नाम पंत नगर हल्द्वानी में रोशन किया है। राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज ज्योतिर्मठ की शिक्षिका और इन दोनों होनहार गोल्डन गर्ल्स की कोच कु०कविता ने आज देर सांय ही हल्द्वानी से ज्योतिर्मठ पहुंचने पर जानकारी देते हुए बताया कि उनके विद्यालय की इन दोनों एथलीटों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज और लॉन्ग जम्प इवेंट्स में एक ब्रोंज मेडल हासिल किया है और अब महक और श्रृष्टि का चयन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हो चुका है। वहीं विद्यालय की दोनों एथलीट बालिकाओं महक और श्रृष्टि के इस स्वर्णिम प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है। साथ ही विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी दोनों एथलीट महक और श्रृष्टि के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इधर नगर पालिका परिषद जोशीमठ के अधिशासी अधिकारी हयात सिंह रौतेला सहित व्यापार सभा ज्योतिर्मठ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने भी जीजीआईसी ज्योर्तिमठ की इन दोनो गोल्डन गर्ल्स एथलीटों के राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में किए गए स्वर्णिम प्रदर्शन पर हर्ष जताते हुए महक और श्रृष्टि को नगर क्षेत्र का नाम रोशन करने पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी है। कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र के लिए ये दोनो एथलीट बेटियां अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।

बता दें की जीजीआईसी ज्योर्तिमठ में अध्यनरत कु०महक एथलेटिक्स के साथ-साथ स्नो स्कीइंग की नेशनल चैंपियन है, राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की आधा दर्जन से अधिक बार की गोल्डन गर्ल्स है और 2023 के खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग में भी अल्पाइन स्कीइंग स्पर्धा की गोल्ड मेडलिस्ट है, और आगामी फरवरी 2025।में कु०महक का चयन चीन की मेजबानी में होने जा रहे एशियन विंटर गेम्स के लिए भारतीय टीम की अल्पाइन स्कीइंग एथलीट के रूप में हुआ है।

Next Post

उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में बड़ा खतरा ग्लेशियर झीलों का आकार 40 फीसदी तक बढ़ा

उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में बड़ा खतरा ग्लेशियर झीलों का आकार 40 फीसदी तक बढ़ा डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला जलवायु परिवर्तन के कारण ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं। इस वजह से ग्लेशियर झीलों का दायरा निरंतर खतरनाक स्थिति की तरफ बढ़ रहा है। हिमालयी क्षेत्रों में ग्लेशियर झीलों में […]

You May Like