ज्योतिर्मठ : उदय गामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ सीमांत नगर में संपन्न हुआ छट महापर्व 

Team PahadRaftar

ज्योतिर्मठ : उदय गामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ सीमांत नगर में संपन्न हुआ छट महापर्व 
संजय कुंवर

ज्योर्तिमठ : आदिगुरु शंकराचार्य जी की तपोत्स्थली सीमांत नगर ज्योतिर्मठ में भी उदयगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व।

पिछले चार दिनों के सीमांत नगर ज्योर्तिमठ में भी कारोबार करने वाले पूर्वांचली समाज और बिहार क्षेत्र के लोगों का लोक आस्था को समर्पित छठ पर्व का आज धूमधाम से समापन हो गया है। नहाय – खाय के साथ शुरू हुए इस पर्व के आज अंतिम दिन 8 नवम्बर को सुबह ऊषा अर्घ्य के साथ ही प्रसाद वितरण समारोह और विशेष भंडारे के साथ छट पूजा उत्सव का समापन भी हो गया। इस पूजा के दौरान खास बात ये भी रही कि भगवान सूर्य देव और छट मईया की पूजा करते समय जल से भरे तालाब में एक व्रती महिला पर छटी माता अवतरित हो गई, जिसके बाद पूजा अर्चना करके माता छटी ने सबको आशीष भी दिया। ज्योतिर्मठ के गांधी मैदान में हुए छट पूजा के विशेष आयोजन में इस साल छठ पूजा की शुरुआत 5 नवंबर को हुई है। इस दौरान व्रती 36 घंटे का कठोर व्रत रखते हैं और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करते हैं। छठ पूजा का व्रत परिवार की खुशहाली और संतान की सुरक्षा के साथ अच्छी सेहत के लिए किया जाता है और इसमें व्रती महिलाओं और पुरुषों को कई घंटों तक पानी में खड़े होकर विधि विधान पूर्वक सूर्य भगवान को अर्घ्‍य देना होता है। यहां पर छठ पर्व के अंतिम दिन ऊषा कल का अर्घ्य देने का नियम होता हैं। छठ महापर्व के चौथे और आखिरी दिन उगते हुए सूर्य देव की पूजा अर्चना की जाती है और अर्घ्य दिया जाता है, इसके साथ ही व्रती महिलाएं अपने छठ व्रत का पारण करती हैं। ऐसी मान्यता है कि इस पवित्र व्रत को रखने से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है। साथ ही छठी माता और भगवान सूर्य की कृपा मिलती है।
छठ का प्रसाद ग्रहण करने के साथ व्रत का पारण भी इस दिन माना जाता हैं। यहां उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर भक्तजन सूर्य देवता से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और अपने जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करते हैं। आस्था के इस महा पर्व पर व्यापार सभा जोशीमठ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने भी सभी पूर्वांचली समाज को बधाई दी है।

Next Post

जोशीमठ : सीएचसी जोशीमठ में मरीजों को बांटे फल

संजय कुंवर  जोशीमठ : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सीएचसी ज्योर्तिमठ में मरीजों को फल फ्रूट वितरण किया गया. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सीएचसी ज्योर्तिमठ, नगर पालिका परिषद जोशीमठ और स्वयं सहायता समूह द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ में एडमिट मरीजों को फल जूस वितरण […]

You May Like