बदरीनाथ : बृहस्पतिवार को 12 हजार श्रद्धालुओं ने किए बदरी विशाल के दर्शन

Team PahadRaftar

जय बदरी विशाल बृहस्पतिवार 12 हजार श्रद्धालुओं ने किए श्री हरि नारायण प्रभु के दर्शन

संजय कुंवर

बदरीनाथ धाम : भू – बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आमद बढ़ती जा रही है, खुशनुमा मौसम के साथ सुबह से ही बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। आज बृहस्पतिवार को भी रिकॉर्ड 12 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया है, वहीं कपाट बंद होने से लेकर अबतक बदरी पुरी में करीब 13लाख 29हजार तीर्थ यात्रियों ने श्री हरि नारायण प्रभु के दर्शन किए है, और अभी 9दिनों का समय बाकी है बदरी विशाल जी के कपाट बंद होने में, वहीं बीकेटीसी ने कपाट बंद होने से पूर्व की वैदिक पंच पूजाएं को लेकर तैयारिया भी शुरू कर दी है, इस बार बदरी पुरी में 13 नवम्बर से पंच पूजाएं शुरू हो जाएंगी जिसके तहत सबसे पहले दिन विध्न हर्ता भगवान श्री गणेश जी के कपाट बंद होंगे।

Next Post

देहरादून : सीएम धामी ने प्रवासियों से राज्य के विकास में योगदान का किया आह्वान

डॉ हरीश अंडोला  देहरादून : राज्य के विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रवासी उत्तराखंडवासियों से सीएम ने किया आह्वाहन। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में “प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन“ में सभी प्रवासी उत्तराखंड़ियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अल्मोड़ा जनपद में बस हादसे में अपनी […]

You May Like