जोशीमठ : एनटीपीसी तपोवन ने धूमधाम से मनाया 50वीं स्थापना दिवस

Team PahadRaftar

एनटीपीसी तपोवन के कर्मचारियों ने मनाया एनटीपीसी के 50 वीं वर्षगांठ का जश्न

संजय कुंवर 

जोशीमठ : 7 नवंबर 2024 की सुबह, एनटीपीसी तपोवन ने उत्साहपूर्वक एनटीपीसी के 50वें स्थापना दिवस का आयोजन किया जो भारत के विद्युत क्षेत्र में पांच दशकों की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मुख्य अतिथि श्री पी. ए. पांडे, मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख (तपोवन एवं लाता तपोवन) के आगमन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उन्होंने एनटीपीसी का ध्वज फहराया, और सभी ने गर्व के साथ एनटीपीसी गीत की धुनों पर खड़े होकर सम्मान प्रकट किया। इस अवसर पर श्री मनमीत बेदी, महाप्रबंधक (परियोजना), सभी विभागाध्यक्ष, डेप्युटी कमांडेंट (सीआईएसएफ) श्री विश्वनाथ अवूती, श्रीमती स्मिता पांडे अध्यक्षा (अलकनंदा महिला समिति), सभी टाउनशिप निवासी और अन्य सहयोगी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

इसके बाद सभी ने एनटीपीसी के सीएमडी श्री गुरदीप सिंह का वेबकास्ट देखा, जो सीसी-ईओसी, नोएडा से जुड़े थे। उन्होंने एनटीपीसी की 1975 में स्थापना से लेकर आज 76,476 मेगावाट क्षमता तक की यात्रा पर प्रकाश डाला, जो भारत की विद्युत आपूर्ति का 25% योगदान देती है। उन्होंने कंपनी की नवीकरणीय ऊर्जा, सुरक्षा नवाचारों और पर्यावरणीय स्थिरता में वृद्धि पर जोर दिया। सीएमडी ने शून्य-घटनाओं वाली सुरक्षा और एआई-संचालित रखरखाव के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, साथ ही हरित हाइड्रोजन, कोयला खदान विस्तार, और कुशल परियोजना पूर्णता में उन्नति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने एनटीपीसी के 50वें वर्षगांठ का लोगो भी जारी किया।

इसके पश्चात, श्री पी. ए. पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए एनटीपीसी की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि में सभी के योगदान की सराहना की और तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के समय पर पूर्णता में विश्वास जताया। कार्यक्रम का समापन केक काटने, एनटीपीसी की विरासत पर आधारित क्विज़ और हाल ही की प्रतियोगिताओं के विजेताओं के सम्मान के साथ हुआ, जिससे यह दिन सभी के लिए यादगार बन गया।

Next Post

जोशीमठ : जोशीमठ में छट महापर्व पर डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

ज्योतिर्मठ : छट महापर्व पर्व की धूम, आज तीसरे दिन, व्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य संजय कुंवर सीमांत नगर ज्योतिर्मठ में भी पूर्वी लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। खासकर पूर्वी समाज को समर्पित इस पर्व में आज […]

You May Like