बदरीनाथ : स्यूंण सोमेश्वर महादेव देवरा यात्रा का बामणी गांव में पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

बदरीनाथ धाम : स्यूंण सोमेश्वर महादेव की देवरा यात्रा चतुर्थ केदार रूद्रनाथ के दर्शन के बाद क्षेत्र के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर बदरीनाथ धाम पहुंची है, जहां अलकनंदा नदी में डुबकी लगा कर नारायण के दर्शन किए। साथ ही सीमांत माणा, बामणी गांव का भ्रमण कर अपने भक्तों को आशीर्वाद दे रही है।

दशोली ब्लॉक के अंतिम दूरस्थ गांव स्यूंण गांव के आराध्य देव सोमेश्वर महादेव 5 अक्टूबर को गर्भगृह से बाहर आकर छह माह के लिए भ्रमण पर निकली है। गांव में भव्य देवरा यात्रा के साथ सोमेश्वर महादेव ने सबसे पहले चतुर्थ केदार रूद्रनाथ के दर्शन किए। इसके साथ ही उपरी अलकनंदा घाटी के डुमक बजीर देवता ,कलगोठ गांव, पल्ला, जखमोला, किमाणा सहित उर्गमघाटी के दर्जनों गांवों और पंचमकेदार कल्पेश्वर महादेव के दर्शन कर अपनी धिंयाणियों व भक्तों की कुशलक्षेम पूछीं। वहीं अब भू-बैकुंठ धाम पहुंच कर मां अलकनंदा में डुबकी लगा कर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और देश – प्रदेश से आए श्रद्धालुओं को भी आशीर्वाद दिया। बदरीनाथ दर्शन के बाद सीमांत माणा गांव का भ्रमण किया गया। बामणी गांव स्थित नंदा देवी मंदिर, उर्वशी मंदिर, लीला दूंगी पहुंची यात्रा का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। सोमेश्वर महादेव अपने छह माह के भ्रमण पर अपने भक्तों को आशीष दे रही है। देवरा यात्रा के साथ चल रहे स्यूंण अरूण राणा ने बताया कि सोमेश्वर महादेव ने बदरीनाथ धाम के दर्शन कर अब बदरीनाथ क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर अपने भक्तों को आशीर्वाद दे रही है।

 

Next Post

ऊखीमठ : प्रदेश सरकार का एकमात्र लक्ष्य गांवों का सर्वांगीण विकास : आशा नौटियाल

प्रदेश सरकार का एकमात्र लक्ष्य गांवों का सर्वांगीण विकास : आशा नौटियाल केदारघाटी में आशा को मिल रहा मातृशक्ति का जबरदस्त समर्थन  लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने बसुकेदार क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जन संपर्क अभियान चलाते हुए घर-घर जाकर वोट मांगे। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों […]

You May Like