ऊखीमठ : आशा नौटियाल के लिए अनुकृति गुंसाई ने भी घर – घर जाकर मांगे वोट

Team PahadRaftar

ऊखीमठ :  केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा भाजपा प्रत्याशी ने श्री केदारनाथ चल उत्सव विग्रह डोली के दर्शनों के बाद बसुकेदार क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। जनसंपर्क अभियान के भाजपा नेत्री अनुकृति गुंसाई ने भी भाजपा प्रत्याशी के साथ घर-घर जाकर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने ओंकारेश्वर मंदिर के समीप देव दर्शनी में भगवान केदारनाथ की अगुवाई करने के लिए पहुंची। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद भक्तों के साथ फूल मालाओं व अक्षतों के साथ उन्होंने भगवान की चल उत्सव विग्रह डोली का स्वागत किया। साथ ही स्थानीय महिलाओं के साथ बाबा भोलेनाथ के जयकारों व पारंपरिक गीतों के साथ डोली की अगुवाई की। बाबा के दर्शनों के पश्चात भाजपा प्रत्याशी ने बांसबाड़ा स्थित भाजपा के नए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए बसुकेदार क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान में निकल पड़ी। उन्होंने क्षेत्र के बष्टी, बीरों देवल, पाली, डालङ्क्षसगी सहित कई गांवों का भ्रमण कर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार की केदारनाथ यात्रा में रिकार्ड यात्री पहुंचे हैं। आपदा के कारण डेढ़ माह केदारनाथ यात्रा कुछ प्रभावित रही। जिसे मुख्यमंत्री की निगरानी में प्रदेश सरकार ने त्वरित गति से कार्रवाही करते हुए यात्रा को आम श्रद्वालुओं के दर्शनाथ हेतु सुगम बनाया गया। कहा कि आगामी श्री केदारनाथ यात्रा में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाएं करने वाले कारोबारियों से बातचित कर उन्हे साथ लेकर यात्रा व्यवस्थाएं संचालित की जाएगी। जिसके बाद अधिकारियों से यात्रा संचालन के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति गुंसाई ने कहा कि केदारनाथ की जनता ने हमेशा मातृशक्ति का सम्मान किया है। मुद्दाविहीन हो चुकी कांग्रेस के पास चुनाव लडने के लिए कोई मुद्दे नहीं रह गए हैं। इस लिए वह बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, पूर्व महामंत्री अनूप सेमवाल, जिपंस शीला रावत, सविता भंडारी, रीना बिष्ट, जिला मंत्री बुद्धि नेगी, कर्मादत्त नौटियाल, मंडल अध्यक्ष अनिल कोठियाल, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सेमवाल, महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगेश सेमवाल, कार्तिकेय मंदिर समिति उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, भाजयुमो गढ़वाल संयोजक विकास डिमरी, अमित प्रदाली, सरला भट्ट, त्रिभुवन नेगी, हरिहर रावत, हेमलता नौटियाल, बीर सिंह रावत, समेत भारी संख्या में मौजूद रहे।

Next Post

देहरादून : खड़िया भंडार होने के बावजूद स्थानीय युवाओं को नहीं मिला रोजगार, बाहरी काट रहे हैं चांदी 

खड़िया भंडार होने के बावजूद स्थानीय युवाओं को नहीं मिला रोजगार, बाहरी काट रहे हैं चांदी  डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला देहरादून : दुनिया में सबसे अच्छी क्वालिटी का खड़िया उत्तराखंड के पहाड़ों से आता है। राज्य का बागेश्वर जिला खड़िया उत्पादन में सबसे आगे हैं। हालांकि इसके ताबड़तोड़ खनन से […]

You May Like