अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत फायर सर्विस ज्योतिर्मठ द्वारा किया गया पटाखों की दुकानों का निरीक्षण
संजय कुंवर
ज्योर्तिमठ : फायर सर्विस ज्योतिर्मठ के कर्मियों द्वारा ज्योतिर्मठ मुख्य बाजार में अग्नि सुरक्षा की दृष्टिगत पटाखों की दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इस निरीक्षण के दौरान आतिशबाजी की दुकानों का अवलोकन करते हुए सुरक्षा मानकों व पटाखा विक्रेताओं के लाइसेंस आदि की जांच की जा रही है।
फायर कर्मियों द्वारा पटाखा विक्रेताओं को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्निशामक सामग्री जैसे पानी व रेत के बकैट और अन्य आवश्यक साधनों का अपनी दुकानों व स्टॉल पर अनिवार्य रूप से रखने की हिदायत दी ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके, सभी पटाखा विक्रेताओं को सुरक्षा उपायों का पालन करने हेतु अवगत कराया गया।
पटाखा विक्रेताओं को बताया गया कि बाजारों में सभी ओर आतिशबाजी की दुकानें लगी है, छोटी सी लापरवाही अग्नि दुर्घटना कारण बन सकती है। इसलिए यह जरूरी है कि हम सभी इस बात का ध्यान रखें कि सुरक्षा पहले आती है। त्योहारों के समय सावधानी बरतें और अपने आसपास के लोगों व स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखें। किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना डायल 112 पर देने हेतु अवगत कराया।