जोशीमठ : धनतेरस पर बाजार में बनी रौनक, पुलिस अलर्ट

Team PahadRaftar

दीपावली: धनतेरस पर्व के चलते ज्योतिर्मठ पुलिस अलर्ट, मुख्य बाजार में चौपहिया वाहनों की आवाजाही बंद, नगर में गजब का उत्साह।

संजय कुंवर,जोशीमठ

दीपावली पर्व की चलते ज्योर्तिमठ नगर में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। धनतेरस के चलते आज सुबह से ही सीमांत क्षेत्र के 55 गांवों के एकमात्र मुख्यालय का प्रमुख बाजार ज्योर्तिमठ में रौनक देखते ही बन रही है। ज्योतिर्मठ पुलिस द्वारा आम जनों को बाजार में खरीदारी के लिए दिक्कत न हो जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के मुख्य बाजार में चौपहिया वाहनों की आवाजाही बंद की हुई है, बाजार के दोनो तिराहों पर पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं और बाजार में शांति व्यवस्था कायम किए हुए हैं। लिहाजा बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था दो पहिया वाहन ही आवाजाही करते नजर आए। बाजारों में मिठाई की दुकानें, ज्वैलर्स,आतिश बाजी की दुकान, रंग बिरंगी चाइनेज लाईटें पूजा के सामानों से सजी हुई नजर आ रही है, दोपहर होते होते बाजारों में रंगत आने लगी है,धन तेरस पर्व पर दूरस्थ क्षेत्रों से खरीदारी करने पहुंचे ग्रामीणों की अधिकतर दीपावली के प्रसाद खिल बताशे फल फ्रूट और बर्तनों की दुकानों और गिफ्ट सेंटरों में भीड़ नजर आई है। वहीं मिष्ठान भंडार और कपड़े की सेल ने भी अधिकतर लोग खरीदारी करते नजर आए तो मध्यम वर्ग से ऊपर के लोग ज्वैलर्स की दुकानों में स्वर्ण चांदी के आभूषणों की खरीदारी करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केदारनाथ : पूजा-अर्चना के साथ भैरवनाथ के कपाट हुए बंद

संजय कुंवर केदारनाथ : पूजा-अर्चना हवन यज्ञ पश्चात श्री भकुंट भैरवनाथ जी के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए। श्री केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज रविवार 3 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। वहीं श्री केदारनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या पौने 16 लाख पहुंच गयी […]

You May Like