ऊखीमठ : केदारनाथ कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने नामांकन कर किया शक्ति प्रदर्शन

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : केदारनाथ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में नामांकन पहले दिन भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत, यूकेडी प्रत्याशी आशुतोष भण्डारी पी पी आई प्रदीप रूटियाल व निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान ने नामांकन किया। इस दौरान ऊखीमठ बाजार में भारी रौनक रही तो भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई दिग्गजों ने शिरकत करने से जगह – जगह जाम लगने व पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात को रोकने राहगीरों को मंजिल तक पहुंचने तक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नामांकन के लिए कांग्रेस प्रत्याशी व यू के डी प्रत्याशी का शक्ति प्रदर्शन कर साथ होने से तहसील गेट पर कांग्रेस यू के डी झंडे एक साथ दिखे।

तहसील गेट पर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को पुलिस प्रशासन द्वारा काफी समय तक प्रवेश न देने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया। यूकेडी प्रत्याशी आशुतोष भण्डारी के समर्थन में केन्द्रीय नेतृत्व व भारी जनसैलाब के आने से खूब चहलकदमी देखने को मिली। निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान में डोल – नगाड़ों व भारी जन सैलाब के कारण नामांकन करने पहुंचे जबकि भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल की जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित भाजपा दिग्गजों के साथ ही हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने से पूरे क्षेत्र में रौनक बनी रही मगर जगह – जगह जाम लगने व पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात रोकने से तीर्थ यात्रियों व राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून : पहाड़ से मैदान तक हवा की गुणवत्ता की होगी निगरानी

पहाड़ से मैदान तक हवा की गुणवत्ता की होगी निगरानी डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक ध्वनि और वायु प्रदूषण की गुणवत्ता की जांच करेगा। इसके लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को पत्र भेजा है।दिवाली में हवा की […]

You May Like