गोपेश्वर : जिला स्तरीय टीटी प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 13 – 15 में जोशीमठ के खिलाड़ियों का दबदबा कायम

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

गोपेश्वर : चमोली जनपद स्तरीय कुलदीप बर्तवाल मेमोरियल वार्षिक टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन जोशीमठ ब्लॉक के टीटी खिलाड़ियों का दबदबा रहा। वहीं आज भी जोशीमठ के खिलाड़ियों का दबदबा जारी है।

नवंबर माह में उत्तराखंड टेबल टेनिस एसोसिएशन, देहरादून के अंतर्गत आयोजित होने वाले उत्तराखंड राज्य स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के लिए जिला टीम चयन हेतु चमोली जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में वार्षिक जनपद स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 गोपेश्वर स्टेडियम के टेबल टेनिस हॉल में आयोजित करवाई जा रही है जिसमें बालक बालिकाओं के विभिन्न आयु वर्ग के अंडर 11, अंडर 13 ,अंडर 15, अंडर 17 अंडर 19, पुरुष और महिला वर्ग के टीटी मुकाबले खेले जा रहे हैं । कल खेले गए इन मुकाबलों के पहले दिन अंडर 11 आयु बालिका वर्ग में ज्योर्तिमठ की अंशिका दयाल ने प्रथम स्थान और गोपेश्वर शहर के अंतरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार अंडर 11 आयु बालक वर्ग में ज्योर्तिमठ के शार्दुल नेगी ने प्रथम स्थान और ज्योर्तिमठ के ही आरव चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,ज्योर्तिमठ के ही तनिष्क रावत ने अंडर 11 आयु बालक वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अगली स्पर्धा अंडर 13 आयु बालक वर्ग में ज्योर्तिमठ के आरुल भंडारी ने प्रथम स्थान और ज्योर्तिमठ के अनमोल ने द्वितीय स्थान और शार्दुल नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार अंडर 13 आयु बालिका वर्ग स्पर्धा में भी ज्योर्तिमठ की अदिति नेगी ने प्रथम स्थान, ज्योर्तिमठ की अंशिका नेगी ने द्वितीय स्थान और ज्योर्तिमठ की दिया सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस जिला स्तरीय टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता का प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार, जयवीर रावत और स्वर्गीय कुलदीप बर्तवाल एडवोकेट की सुपुत्री प्रांजल के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर गोपेश्वर के वरिष्ठ पत्रकार शेखर रावत, चमोली जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव श्रीमान आनंद सिंह बिष्ट, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री विजय कुमार ज्योर्तिमठ, श्री प्रकाश सती , वाइस प्रेसिडेंट श्री जयदीप सिंह झिंकवान , कोषा -अध्यक्ष श्रीमती लता झिंकवान ,आयोजन सचिव श्रीमती दिव्या , सह- सचिव अंकुर डिमरी , गोपेश्वर टीटी प्रशिक्षक सुश्री हेमा नयाल व समस्त चमोली जिला के विभिन्न तहसीलों से आए खिलाड़ी गण और उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे ।

Next Post

बदरीनाथ : रमा एकादशी पर्व पर धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, शनिवार को पहुंचे 10,500 श्रद्धालु बदरी पुरी

बदरीनाथ : रमा एकादशी पर्व पर धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, शनिवार को पहुंचे 10,500 श्रद्धालु बदरी पुरी संजय कुंवर मोक्ष दाई नगरी श्री बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आमद दिन – प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, आज बदरी पुरी में रमा एकादशी के विशेष पर्व पर […]

You May Like