लक्ष्मण सिंह
ऊखीमठ : बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने केदारनाथ, विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी,सिद्धपीठ कालीमठ व भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में पूजा – अर्चना व जलाभिषेक विश्व समृद्धि व क्षेत्र के खुशहाली की
की तथा केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों से रुबरू होकर तीर्थ यात्रियों के साथ अनुभव साझा किये।
उन्होंने केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों से अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चार धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा प्रतिवर्ष नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है तथा मन्दिर समिति बद्री केदार धामों में पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने सफल चारधाम यात्रा के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष चारधाम यात्रा नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में दोनों धामों को दिव्य व भव्य स्वरूप देने के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। कहा कि देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुगम व सरल दर्शन कराने के लिए बीकेटीसी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने ऊखीमठ में मंदिर परिसर में स्थित कोठा भवन जीर्णोद्धार कार्यों का किया निरीक्षण करते हुए कहा कि कोठा भवन का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के बाद ओंकारेश्वर मन्दिर की भव्यता और अधिक बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ, मदमहेश्वर व तुंगनाथ धामों में तैनात मन्दिर समिति के अधिकारी, कर्मचारी कड़ाके की सर्दी में तीर्थ धामों में पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की सेवा निष्ठा व समर्पण भावना से कर रहे हैं।