संजय कुंवर
गोपेश्वर : नीति माणा जनजाति कल्याण समिति का शिष्टमंडल जिलाधिकारी चमोली से मिला। समिति सदस्यों ने अपने ज्ञापन में जनजाति गांवों को जीवन्त ग्राम में शामिल करने का अनुरोध किया गया। समिति के संरक्षक हरीश परमार ने कहा कि अभी तक जीवन्त ग्राम योजना में नीति माणा घाटी के मात्र 09 ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है, जबकि अन्य जनजाति ग्राम जो कि छह माह तक अपने मूल गांवों में निवास करते हैं को शामिल नहीं किया गया है। इन्हें आवश्यक रूप से जोड़ा जाना चाहिए साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों को साथ लेकर नियोजन किया जाना चाहिए।
समिति अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह फरकिया ने कहा कि जनजाति समुदाय कि विभिन्न योजनाओं समस्याओं को लेकर बेडू बगड़ भोटिया पड़ाव में जनजाति समागम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भविष्य का रोड़ मैप भी तैयार किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में कोषाध्यक्ष रणजीत बुटोला, नरेन्द्र रावत सह सचिव नन्दी राणा,देवेन्द्र रावत ,प्रदीप राणा , धीरेन्द्र गरुड़िया ,कीरत भण्डारी, पुष्कर राणा प्रधान कागा गरपक, लक्ष्मण बुटोला प्रधान भल्लागांव आदि मौजूद रहे।