बदरीनाथ : बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या बढने से बनी रौनक, 12 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

बदरीनाथ : बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि होने से बदरी पुरी हुई गुलजार, दर्शनार्थ श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची 12 लाख पार।

भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने में अभी करीब 23 दिनों का समय शेष है, लेकिन बदरी पुरी में तीर्थ यात्रियों की आमद दिन ब दिन लगातार बढ़ती जा रही है। कपाट खुलने से लेकर अबतक करीब 12 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शन कर लिए हैं। वहीं जगत पालन हार भगवान श्री हरि नारायण प्रभु के प्रति अगाध श्रद्धा आस्था और विश्वास के चलते ही सर्द मौसम के बीच प्रति दिन ब्रह्म मुहूर्त प्रातः काल कपाट खुलने से लेकर रात्रि काल में शयन आरती तक हजारों श्रद्धालु श्री बदरीनाथ धाम दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। जिससे पूरा बदरी पुरी क्षेत्र तीर्थ यात्रियों की आमद से गुलजार बना हुआ है। वहीं विशिष्ट अतिथियों, बालीवुड, साउथ की फिल्म इंडस्ट्री से लेकर देश के जाने माने उद्योगपति सहित कई पीठों के शंकराचार्य,महा मंडलेश्वर, सहित नेता अभिनेताओं का भगवान श्री बदरी विशाल जी के दरबार में दर्शन पूजन और नतमस्तक होने के लिए बड़ी तादात में श्री बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। आलम ये है की श्री बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार पर तड़के ब्रह्म मुहूर्त से ही ठंड और सर्दी को दरकिनार करते हुए श्रद्धालुओं की लंबी कतार दर्शनों के लिए लग जा रही है, सभी तीर्थयात्री सुगमता के साथ भगवान बदरी विशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।

Next Post

केदारघाटी : केदारनाथ, तुंगनाथ व मद्महेश्वर धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या ने बनाया रिकॉर्ड, केदारनाथ में साढ़े 14 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे केदारनाथ, द्वितीय केदार मदमहेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर , विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी तथा शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में प्रति दिन हजारों तीर्थ यात्री पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की […]

You May Like