चमोली : 26 अक्टूबर से गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में टीटी प्रतियोगिता आयोजित

Team PahadRaftar

26 अक्टूबर से गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 36 पदकों के लिए जिलास्तरीय टीटी प्रतियोगिता आयोजित 

संजय कुंवर 

चमोली : चमोली जिले के सभी टीटी खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है।

दरअसल चमोली जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा 26 से 27 अक्तूबर तक गोपेश्वर खेल मैदान में जिलास्तरीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें जिले जिला भर से टेबल टेनिस खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में बालक और बालिका, पुरूष और महिला आयु वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। चमोली जिला स्तरीय वार्षिक टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता में बालक और बालिका सभी आयु वर्ग में कुल 36 मेडल स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक की हार जीत के मुक़ाबले जिलास्तर पर चमोली जिला के सभी होनहार टेबल टेनिस खिलाड़ियों के बीच खेले जाएंगे। इस वार्षिक जिला स्तरीय टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता,2024 में मेडल प्राप्त करने वाले सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन आगे उत्तराखंड राज्य स्तरीय टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। रोचक तथ्य यह है कि पिछली वर्ष की जिला स्तरीय वार्षिक टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता ,2023 में आपके ज्योर्तिमठ टेबल टेनिस खेल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के होनहार खिलाड़ी बालक और बालिकाओं ने अंडर 11 आयु वर्ग के बालक बालिका से ले कर पुरुष और महिला  आयु वर्ग के  सभी आयु वर्गों के सभी 12 गोल्ड मेडल जीते थे और इस जिला स्तरीय वार्षिक टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता,2023 के कुल 36 मेडल में से 31 मैडल पर अपनी विजय प्राप्त की थी और आगे उत्तराखंड राज्य स्तरीय टीटी प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग कर 6 राज्य टीटी मैडल खेल इतिहास में पहली बार चमोली जिला को उत्तराखंड राज्य में दिलवाए।

 

Next Post

जोशीमठ : भालू के आतंक से बचाव के लिए वन विभाग करता रहा पहरेदारी, वहीं पालिका ने भी झाड़ी कटान किया शुरू

संजय कुंवर  जोशीमठ : जोशीमठ नगर क्षेत्र में बढ़ते भालू के आतंक से बचाव के लिए वन विभाग द्वारा जहां लगातार गश्त लगाई जा रही है, वहीं पालिका ने भी पैदल आवाजाही मार्गों व अन्य स्थानों पर झाड़ी कटान शुरू कर दिया गया है।   सीमांत नगर जोशीमठ के डांडो […]

You May Like