जोशीमठ : नंदीकुंड का सौन्दर्य देख अभिभूत हुए युवा

Team PahadRaftar

नन्दीकुड का सौन्दर्य देख अभिभूत हुए युवा

रघुबीर नेगी

जोशीमठ : उत्तराखंड पर्यटन विभाग चमोली द्वारा आयोजित साहसिक ट्रैकिंग पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर देवग्राम उर्गमघाटी से वंशीनारायण मैनवाखाल मनपाई बुग्याल घिया विनायक नन्दीकुड की 120 किमी लम्बी ट्रैकिंग चमोली जिले के देवाल ज्योतिर्मठ कर्णप्रयाग दशोली के युवाओं ने पांच दिनों में संपन्न।

पहले दिन 15 अक्टूबर को सभी युवाओं व युवतियों का दल चमोली पर्यटन विभाग के सौजन्य से उर्गमघाटी के देवग्राम में पहुंचा दुसरे दिन वंशी नारायण में रात्रि विश्राम किया गया।

अगले दिन ढोलडार मनपाई बुग्याल में रात्रि विश्राम हेतु पहुंचा। तीसरे दिन सुबह चार बजे मनपाई बुग्याल से घोड़ा सांगडा ववकुरा केला विनायक ब्रह्मा वैतनी घिया विनायक 17500फिट को पार करके चनणियां शिखर धनियां डुंकर चनणियां घट होते हुए भगवती नन्दा के सिद्धपीठ नन्दीकुड पहुंचा जहां पहुंचकर भगवती नन्दा की पूजा अर्चना की एवं प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की ।

इस दल में पांच बालिकाएं भी शामिल थी, युवाओं ने पूरी यात्रा में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। उर्गमघाटीघाटी में पर्यटन साहसिक ट्रैकिंग को बढ़ावा देने बुग्याल का संरक्षण के उद्देश्य के लिए यह यात्रा आयोजित की गयी। साहसिक यात्रा का नेतृत्व नन्दीकुड ट्रैकिंग एण्ड एडवेंचर्स ग्रुप हिमालय देवग्राम उर्गमघाटी के सचिव रघुबीर सिंह नेगी ने किया । नन्दीकुड का सौन्दर्य देखकर अभिभूत हुए युवा साथ ही युवाओं ने पर्यटन विभाग चमोली का आभार व्यक्त किया। इस यात्रा में जनार्दन थपलियाल पर्यटन विभाग चमोली, दीपक, कल्याण सिंह, विक्रम, हेमा, संगीता, पूजा, उषा, शिवानी, राजीव, रवि, दर्शन, प्रशान्त, अनुज, सागर, तीरथ समेत 26 युवाओं ने प्रतिभाग किया।

भगवती नन्दा का शक्ति पीठ नन्दी कुंड दिव्य शक्ति पीठ है दुनिया में यह सबसे सुन्दर है, मैंने पहली बार यहां की यात्रा की जिसके लिए पर्यटन विभाग चमोली का दिल की गहराईयों से आभार।
हेमा मेहरा योगा छात्रा

मुझे सबसे कम उम्र के छात्र-छात्राओं के साथ विपरीत परिस्थितियों में नन्दीकुड की यात्रा करवाने का अवसर मिला बहुत कम समय में इन युवाओं ने साहसिक ट्रैकिंग सम्पन्न की, जिसमें बालिकाएं भी शामिल थी। जिनके आत्म विश्वास, साहस, जोश को सलाम मन में आत्म विश्वास हो तो दुनिया में कोई कार्य असम्भव नहीं है इस साहसिक ट्रैकिंग करवाने के लिए पर्यटन विभाग चमोली का आभार एवं धन्यवाद
रघुबीर नेगी गाइड
सचिव नन्दीकुंड ट्रैकिंग एण्ड एडवेंचर्स ग्रुप                          हिमालय देवग्राम उर्गम घाटी

 

कैसे पहुंचें नंदीकुंड 

नन्दीकुड ट्रैकिंग के लिए उर्गमघाटी के देवग्राम से वंशी नारायण मनपाई बुग्याल ब्रह्मा वैतनी घिया विनायक 17500 फिट को पार कर नन्दीकुड पहुंचा जाता है विना गाइड के यहां पहुंचना सम्भव नहीं है इसके लिए आप नन्दीकुड ट्रैकिंग एण्ड एडवेंचर्स ग्रुप हिमालय देवग्राम उर्गम घाटी से सम्पर्क कर सकते हैं
9412964230 रघुबीर नेगी
9761566252 संदीप नेगी

Next Post

ऊखीमठ : केदारनाथ विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान को मिल रहा विभिन्न संगठनों का समर्थन

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  प्रेस क्लब देहरादून में केदारनाथ उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे पत्रकार त्रिभुवन चौहान के समर्थन में उत्तराखंड बेरोजगार संघ, राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी,स्वराज सेवा दल, गौरव सेनानी मंच,पहाड़ी स्वाभिमान सेना, उत्तराखंड क्रांति सेना सहित कई राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने प्रेसवार्ता कर […]

You May Like