बदरीनाथ धाम में ठंडी और सर्द हवाओं के बीच आज 9 हजार श्रद्धालुओं ने किए श्री हरि नारायण प्रभु के दर्शन, बदरी पुरी में रौनक बढ़ी
संजय कुंवर
बदरीनाथ : भू- बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में इन दिनों तीर्थ यात्रा एक बार फिर से जबरदस्त रफ्तार पकड़ने लगी है, बदरी पुरी के सर्द गुनगुने मौसम में इन दिनों जहां देश के कोने कोने से अति विशिष्ट अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों उद्योग पतियों,उच्च अधिकारियों,मंत्रियों की आमद बढ़ रही है।वहीं प्रति दिन तीर्थ यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है, ब्रह्म मुहूर्त से ही तप्त कुण्ड में पवित्र स्नान के बाद सिंह द्वार पर तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ पंक्ति बद्ध रूप में दर्शनों के लिए खड़ी नजर आ रही है। बीकेटीसी प्रबंधन द्वारा सभी श्रद्धालुओ को बड़ी सुगमता के साथ दर्शन कराए जा रहे हैं। वहीं आज रविवार 20 अक्तूबर को जहां बदरीनाथ धाम में विशिष्ट अतिथियों में एक देश के प्रमुख उद्योग पति मुकेश अंबानी सहित कुल 9 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया है, वहीं कपाट खुलने से लेकर अबतक करीब 11 लाख 70 हजार श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल जी के दर्शन कर लिए है जबकि इस बार 17 नवंबर को भगवान श्री बदरी विशाल जी के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जायेंगे ऐसे में अभी करीब साढ़े तीन हफ्ते से अधिक का समय बाकी है। धाम में चहल पहल बढ़ने से स्थानीय कारोबारियों में भी खुशी का माहौल बना हुआ है।