जोशीमठ : युवा महोत्सव में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

जोशीमठ : विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव में युवक व महिला मंगल दल के लोक कलाकार द्वारा पहाड़ी लोक नृत्य झुमैलो, चांचडी पर खूब थिरके।

 

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल ज्योतिर्मठ के सौजन्य से ब्लॉक सभागार ज्योतिर्मठ में एक दिवसीय खंडस्तरीय युवा महोत्सव के तहत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लोक गीत संगीत, कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस युवा महोत्सव में क्षेत्र के युवक मंगल दलों और महिला मंगल दल द्वारा एक से बढ़ कर एक गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसार क्षेत्र की लोक संस्कृति से जुड़ी लोक नृत्यों, झुमैलो, चांचड़ी, तांदी लोक नृत्यों गीतों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी जोशीमठ सहित ब्लॉक स्तरीय विभिन्न विभागों के आला अधिकारी और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Next Post

बदरीनाथ : बदरीनाथ धाम में सर्द हवाओं के बीच नौ हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

बदरीनाथ धाम में ठंडी और सर्द हवाओं के बीच आज 9 हजार श्रद्धालुओं ने किए श्री हरि नारायण प्रभु के दर्शन, बदरी पुरी में रौनक बढ़ी संजय कुंवर बदरीनाथ : भू- बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में इन दिनों तीर्थ यात्रा एक बार फिर से जबरदस्त रफ्तार पकड़ने लगी है, […]

You May Like