राइंका उर्गमघाटी के एनएसएस छात्रों और देवग्राम की ममंद ने चलाया स्वच्छता अभियान – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

राजकीय इंटर कॉलेज उर्गम के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र -छात्राओं द्वारा ग्राम पंचायत देवग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें देवग्राम के महिलाओं द्वारा बच्चों के साथ संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया व किसी भी तरह के नशे से मुक्ति हेतु NSS के छात्र – छात्राओं के द्वारा इंटर कॉलेज उर्गम से देवग्राम तक रैली भी निकाली गयी।

इसके बाद बच्चों के द्वारा रास्ते की सफाई और कूड़ा निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक दीपा मेंदुली, संदीप पंवार जी प्रधान देवग्राम देवेन्द्र सिंह रावत,पूर्व प्रधान सरस्वती देवी, सुनीता देवी, हरकी देवी, अंजू देवी, भगवती देवी, लक्ष्मी देवी, रंजना देवी, कविता देवी,कमला देवी आदि उपस्थित रहें। देवग्राम की महिलाओं द्वारा इन छात्रों को भोजन हेतु खाद्य सामग्री उपलब्ध करवायी गई।

 

Next Post

भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा भजन सुणा स्वामीनाथ का लोकार्पण, साहित्य,कला और समाजिक क्षेत्र के लिए तीन दर्जन का सम्मान - संतोष कुंवर

ऊखीमठ। गीत गंगा के बैनर के तले भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित भजन सुणा स्वामीनाथ का लोकार्पण समारोह कार्तिक स्वामी की तलहटी में बसे ग्वास घिमतोली जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। जिसमें स्थानीय महिला मंगल दलों व नौनिहालों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। […]

You May Like