तपोवन : नवनियुक्त मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने भेड़ पालकों के साथ बैठक कर दी जानकारी

Team PahadRaftar

तपोवन : नव नियुक्त मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चमोली ने सीमांत के भेड़ बकरी पालकों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

संजय कुंवर

तपोवन : राजकीय पशु चिकित्सालय तपोवन में जिला चमोली के नवनियुक्त मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर असिम देव ने क्षेत्र के भेड़ बकरी पालकों के साथ बैठक की। बैठक में भेड़ बकरी पालकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। आइटीबीपी को स्थानीय भेड़ बकरी पालकों द्वारा मांस हेतु भेड़ बकरी आपूर्ति करने पर विस्तार से चर्चा की गई। जिससे स्थानीय भेड़ पालकों को अपना उत्पादन की आपूर्ति करने में कोई कठिनाई न हो। भेड़ बकरी पालकों से अपने पशुओं पर समय से टीकाकरण करवाने हेतु अनुरोध किया गया। बैठक में संयुक्त निदेशक डा. विशाल शर्मा क्षेत्र प्रसार अधिकारी, सुधीर कुमार चमोली पशुधन प्रसार अधिकारी, शिवानंद जोशी, प्रेरणा सुंदरियाल, उत्तराखंड शीप बोर्ड के सदस्य श्री रमेश फर्स्वाण, भेड़ पालक  मोहन सिंह,  खीम सिंह,  वीरेंद्र सिंह,, सुधा रावत, पुष्कर प्रदीप उपस्थित थे।

Next Post

चमोली : चतुर्थ केदार रूद्रनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद केदारनाथ वन प्रभाग ने भी बढ़ाई गश्त

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद अब मंदिर क्षेत्र से पनार बुग्याल सेंचुरी एरिया में वन विभाग की गश्त हुई तेज,पैट्रोलिंग टीम ने रुद्रनाथ ट्रैक से प्रवेश द्वार तक गश्त बढ़ाई। संजय कुंवर रुद्रनाथ धाम चमोली जनपद के उच्च गढ़वाल हिमालई शिव धाम चतुर्थ केदार श्री […]

You May Like