बदरीनाथ धाम की चोटियों पर हुआ हिमपात, बढ़ी ठिठुरन, अलाव की व्यवस्था

Team PahadRaftar

बदरीनाथ धाम में बदरी पुरी के आसपास की चोटियों पर फिर हिमपात, धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या पहुंची साढ़े ग्यारह लाख पार

संजय कुंवर

बदरीनाथ : भू -बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में आज दोपहर बाद फिर मौसम ने ली करवट, तेज सर्द हवाओं के साथ बदरीनाथ धाम की आसपास की ऊंची चोटियों में फिर हुआ हिमपात।

हिमपात होने से बदरीनाथ धाम में बड़ी सर्दी और शीतलहर, बावजूद इसके मोक्ष धाम में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ती जा रही है। श्रद्धालुओं की अपने आराध्य श्री हरि नारायण प्रभु के प्रति अगाध आस्था और श्रद्धा के आगे शीतलहर और ठंड ठिठुरन भी नतमस्तक होकर बेअसर साबित हो रही है।

वहीं बुधवार 16 अक्तूबर को शरद पूर्णिमा पर्व के दिन जहां धाम में करीब 8 हजार तीर्थ यात्रियों ने भगवान श्री बदरी विशाल जी के पावन दर्शन किए, वहीं कपाट खुलने से लेकर अबतक करीब साढ़े ग्यारह लाख श्रद्धालुओं ने भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया है।  अभी धाम के कपाट बंद होने में एक माह का समय शेष है, 17 नवंबर 2024 को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने है। इस दौरान श्री बदरीनाथ जी के दर्शनों के लिए विशिष्ट और अति विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ इस पवित्र कार्तिक मास में पतित पावन अलकनंदा नदी में पवित्र कार्तिक स्नान दान के लिए तीर्थ यात्रियों की आमद लगातार बढ़ रही है। लिहाजा बीकेटीसी मंदिर प्रबंधन पूरी तरह श्रद्धालुओं को बेहतर ढंग से यात्रा दर्शन सहित अन्य सुविधाओं के लिए सजगता और ततपरता से जुटा हुआ है। तीर्थयात्रियों को ठंड से बचाव के लिए नगर पंचायत ने की अलाव की व्यवस्था।

Next Post

गोपेश्वर : चतुर्थ केदार भगवान रूद्रनाथ की उत्सव डोली पहुंची गोपीनाथ मंदिर

चतुर्थ केदार भगवान रूद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद,  भगवान रूद्रनाथ की उत्सव डोली पहुंची गोपीनाथ मंदिर  गोपेश्वर : चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए पूरे विधि विधान के साथ आज ब्रह्म मुहूर्त में बंद हो गए हैं। अब भगवान रुद्रनाथ की शीतकालीन पूजा […]

You May Like