वाल्मीकि मंदिर गौचर में पूजा अर्चना के साथ मनाया गया वाल्मीकि जयंती
केएस असवाल
गौचर : वाल्मीकि जयंती पर गुरुवार को गौचर के वाल्मीकि मंदिर में वाल्मीकि समाज के लोगों ने वाल्मीकि जी की पूजा-अर्चना कर जयंती को मनाया गया। कार्यक्रम में विधायक अनिल नौटियाल ने भी शिरकत करते हु वाल्मीकि जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर वाल्मीकि समाज के उत्थान की कामना व्यक्त की।
वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि इस बार नगर में प्रशासन द्वारा शांति भंग होने के चलते धारा 163 लगाई गई है। जिस वजह से पूजा पाठ के अलावा बाजार में वाल्मीकि जी की झांकी नहीं निकाली जाएगी। लेकिन कल रात्रि और आज जयंती के शुभ अवसर पर कीर्तन, भजन के साथ वाल्मीकि जी की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर वाल्मीकि समाज के नगर अध्यक्ष संदीप कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष रघुवीर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदेशपाल, संगठन मंत्री कपिल, कोषाध्यक्ष मुकुल, महामंत्री अरविंद, उप महामंत्री अजय कुमार, उप संगठन मंत्री मोहित कुमार, उपाध्यक्ष हिमांशु, उप कोषाध्यक्ष शिवा, कार्यालय प्रचार मंत्री सुमित कुमार एवं समस्त कार्यकर्ता व वाल्मीकि समाज के लोग आदि मौजूद रहे।