गौचर : युवक के साथ मारपीट मामले से नगर क्षेत्र में दो समुदाय की बीच तनाव की स्थिति, धारा 163 लागू

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : दुकान के आगे स्कूटी खड़ी करने को लेकर दो समुदाय के लोगों में हुई मारपीट से मंगलवार को गौचर में पूरे दिन तनाव बना रहा। नाराज हिंदू संगठन के लोगों ने मुख्य बाजार में समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई।

घटना मंगलवार सुबह आठ बजे के आसपास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार हिन्दू समुदाय से जुड़ा हुआ एक लड़के ने रामलीला मैदान में समुदाय विशेष के फड़ लगाकर मशाले बेचने वाले दुकानदार के सामने स्कूटी खड़ी करने पर दोनों में वाद-विवाद शुरू हो गया। कुछ ही देर में मामला मारपीट में बदल गया। बताया जा रहा है कि समुदाय विशेष के लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल थी मेडिकल के लिए स्थानीय हास्पिटल पहुंच गए तो समुदाय के लोग शिकायत को लेकर पुलिस चौकी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि जैसे पुलिस हिंदू समुदाय के लड़के को लेकर हास्पिटल पहुंची तो समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस के ही सामने हास्पिटल के ही अंदर उसको लहूलुहान कर दिया। सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवकों ने पहले हास्पिटल के सामने दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर खूब हंगामा काटा। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने चिकित्सालय को घेरकर फाटक बंदकर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया। इससे गुस्साई भीड़ ने मुख्य बाजार में समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ की गई। जुलूस यहीं नहीं रुका उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी का घेराव कर पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर एसडीएम कर्णप्रयाग संतोष पाण्डेय ने कहा कि हमारे पास पूरे साक्ष्य हैं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को धारा 144 अब 163 लगानी पड़ी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है!

Next Post

ऊखीमठ : बंदरों के आतंक से दहशत में ल्वारा क्षेत्र के ग्रामीण

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : विकासखण्ड ऊखीमठ के ल्वारा क्षेत्र में बन्दरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन बन्दरों से हमलों से ग्रामीण चोटिल होते जा रहे हैं तथा विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों को डर साये में सफर करना पड़ रहा है। बन्दरों के आतंक से […]

You May Like