बदरीनाथ धाम में लगभग 11 लाख तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ धाम : भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम में कल देर शाम मौसम के मिजाज में बदलाव आने से चोटियों पर जहां हिमपात हुआ है, वहीं आज धाम में मौसम खुशगवार बना हुआ है। हल्की शीतलहर के बीच तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

बदरीनाथ धाम में शनिवार को खिली चटक धूप में प्रातः काल से ही सिंहद्वार के बाहर श्री हरी नारायण प्रभु के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आई। तो बर्फबारी के बाद बदरी पुरी के आसपास की पर्वत चोटियां भी श्वेत धवल बर्फ से चमचमाती हुई नजर आ रही है, बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया की मंदिर प्रबंधन की ओर से बदरी पुरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर दर्शन पूजन सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर वो खुद मौके पर जायजा ले रहे हैं ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। वहीं बृहस्पतिवार 10 अक्तूबर को बदरीनाथ धाम में करीब 3000श्रद्धालु पहुंचे, कपाट खुलने से लेकर अबतक श्रद्धालुओं का आंकड़ा 11 लाख के करीब पहुंच गया है,जबकि अभी कपाट बंद होने में कम से कम एक माह का समय शेष बचा हुआ है।

Next Post

ऊखीमठ : विजयदशमी पर्व पर द्वितीय केदार मद्महेश्वर एवं तुंगनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि होगी घोषित

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान मद्महेश्वर तथा तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बन्द होने तथा चल विग्रह उत्सव डोलियों के धामों से शीतकालीन गद्दी स्थलों के लिए रवाना होने की तिथि कल विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थलों में […]

You May Like