बदरीनाथ : बामणी गांव के ग्रामीणों ने मां तिला भराड़ी मंदिर में लगाया भंडारा

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

बदरीनाथ धाम : भू-बैकुंठ धाम में इन दिनों श्रद्धालुओं की आमद बढ़ने से बदरी पुरी में चहल-पहल के  साथ रौनक बनी हुई है। ऐसे में कई संस्थाओं आश्रमों द्वारा बदरी पुरी आने वाले श्रद्धालुओं और साधु संत महात्माओं के लिए नवरात्रि पर्व पर विशेष भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

स्थानीय मेजबान गांव की जय मां नन्दा सेवा समिती बामणी बदरीनाथ के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से बदरीनाथ धाम में तिला भराड़ी देवी के मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया और कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया गया। जहां बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों ने माता तिला भराड़ी देवी के पावन दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित किया साथ ही भंडारा प्रसाद भी ग्रहण किया।

Next Post

ऊखीमठ : प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद रूद्रप्रयाग की सभी छह क्षेत्रीय शाखाओं के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह प्राथमिक शिक्षक संघ भवन अगस्त्यमुनि में आयोजित किया गया। उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स ऐसोसिएशन जनपद रूद्रप्रयाग की तदर्थ समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों […]

You May Like