ऊखीमठ। केदार घाटी मण्डाण सांस्कृतिक ग्रुप गुप्तकाशी एवं राज्य समीक्षा देहरादून के सयुंक्त तत्वाधान में आगामी 14 मार्च को क्यूजा घाटी के कण्डारा गाँव में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर है। सम्मान समारोह में राज राजेश्वरी मण्डाण खेल, कला एवं सास्कृतिक धार्मिक समिति कण्डारा के कलाकारों, जिला पंचायत कण्डारा वार्ड के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि व विगत वर्ष 10 व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले नौनिहालों को सम्मानित किया जायेगा।
जानकारी देते हुए केदार घाटी मण्डाण सांस्कृतिक ग्रुप गुप्तकाशी के अध्यक्ष आचार्य कृष्णानन्द नौटियाल ने बताया कि 25 फरवरी 1995 में अखिल गढवाल सभा एवं नन्दा कला संगम देहरादून के तत्वावधान में परेड ग्राउंड देहरादून में उनके द्वारा रचित गढ़वाली चक्रव्यूह लीला का मंचन किया गया था तथा उस चक्रव्यूह लीला मंचन में राज राजेश्वरी मण्डाण खेल कला एवं सास्कृतिक धार्मिक समिति कण्डारा गाँव के कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया था।
बताया कि सम्मान समारोह में चक्रव्यूह लीला मंचन में प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों, जिला पंचायत कण्डारा वार्ड के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों सहित विगत वर्ष 10 वी व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले नौनिहालों को सम्मानित किया जायेगा। बताया कि सम्मान समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश्वर प्रसाद गैरोला द्वारा की जायेगी। समाजसेवी कुलदीप भण्डारी, नरेन्द्र सिंह नेगी ने सम्मान समारोह के सफल आयोजन हेतु सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से सहभागिता का आवाहन किया है।