लोकपाल: पौराणिक श्री लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के देव पूजन हेतु हुए बंद
संजय कुंवर, श्री लोकपाल मंदिर, हेमकुंड साहिब
शीतकाल के लिए पौराणिक तीर्थ स्थल लोकपाल घाटी में मोजूद भगवान श्री लक्ष्मण जी मंदिर के कपाट आज पावन अष्टमी पर्व पर देव पूजन हेतु बंद हुए । इस पावन अवसर के साक्षी बनने और दर्शन करने करीब दो हजार से ज्यादा तीर्थयात्री आज लक्ष्मण मंदिर के दर्शन करने पहुंचे
चमोली जिले में समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित लोकपाल लक्ष्मण मंदिर और के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।
पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान शेषनाग ने इसी दिव्य स्थान पर तपस्या की थी। जो द्वापर युग में राजा दशरथ के यहां लक्ष्मण के रूप में जन्मे थे। इसी दिव्य सरोवर के ऊपर सप्त ऋषि सात शिखर के रूप में विराजमान हैं।
ठीक इन्हीं शिखरों के तलहटी में पौराणिक दंडी पुष्कर्णी सरोवर है जिसमें श्रद्धालु आस्था की पवित्र डुबकी लगाकर श्री लक्ष्मण जी महाराज के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित करते हैं।