ज्योतिर्मठ : विश्व वन्य जीव सप्ताह के तहत भारतीय वन्य जीव संस्थान ने चलाया वन्य जीव संरक्षण,क्लाइमेट चेंज जागरूकता कार्यक्रम
संजय कुंवर, ज्योर्तिमठ
वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ सप्ताह के अंतर्गत भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के सौजन्य से नगर क्षेत्र के विद्यालयों में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों में वन्य प्राणी सुरक्षा और संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से वन्य जीवन के विभिन्न पहलुओं कई कॉन्सेप्ट को लेकर राज्य स्तरीय वाइल्ड लाइफ वृहद पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया राजकीय इंटर कालेज जोशीमठ के ओटोटोरियम में आयोजित इस पेंटिंग प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के विद्यालयों से करीब 108 विद्यार्थियों ने अपनी बेहतर कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
भारतीय वन्य जीव संस्थान की ओर से आए प्रतिनिधि प्रकाश सिंह ने बताया की इस प्रतियोगिता में से बेस्ट 15 पेंटिंग को चुनकर वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया देहरादून भेजा जाना है,जहां से 3 सबसे बेहतर पेंटिंग्स को 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा और विजेताओं को भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून का भ्रमण भी संस्थान की ओर से कराया जाएगा।