गौचर : जूनियर हाईस्कूल सूगी करछुना के चार छात्रों का मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति के लिए हुआ चयन, खुशी

Team PahadRaftar

जूनियर हाईस्कूल सूगी करछुना के चार छात्रों का हुआ मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना में चयन,अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने जताई खुशी

केएस असवाल 

गौचर / पोखरी :  विकासखंड पोखरी के तहत राजकीय जूनियर हाईस्कूल सूगी करछुना के चार छात्रों का चयन मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना में होने पर अभिभावकों, विद्यालय परिवार व जनप्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त करते हुऐ नौनिहालों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक कल्याण सिंह चौधरी ने कहा कि पूरे विकासखंड से 30 बच्चों में से सर्वाधिक चार बच्चे अर्पित खत्री पुत्र श्री राजनेश खत्री, आदित्य कोहली पुत्र श्री विजय कोहली, अक्षत खत्री पुत्र श्री शंकर सिंह खत्री सभी सूगी गांव तथा सार्थक नेगी पुत्र श्री शम्भू सिंह नेगी ग्राम करछुना, हमारे विद्यालय से चयनित हुए है।

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना में चयनित होने पर ग्राम प्रधान सूगी स्मिता खत्री, ग्राम प्रधान करछुना सीमा नेगी,विद्यालय के प्रधानाध्यापक कल्याण सिंह चौधरी, सहायक अध्यापक विनोद पुरोहित, जगजीवन कनवासी, सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह खत्री, विनोद खत्री, हुकम सिंह खत्री, तारा कोहली, मोहन कोहली, हर्षवर्धन खत्री, भूपेन्द्र मल्ल आदि ने खुशी जताते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पोषण माह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पोषण माह में उत्कृष्ट कार्य करनी वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिका को सम्मानित किया गया तथा गोद भराई, स्वस्थ्य पोषण कीट, […]

You May Like