गौचर : विद्युत विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, 10 अवैध सहित तीन चौरी के कनेक्शन पर 3 लाख का लगाया जुर्माना

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन द्वारा पालिका क्षेत्र गौचर में छापामारी के दौरान दस अवैध कनेक्शन तथा तीन जगहों पर बिजली चोरी के मामले पकड़कर साढ़े तीन लाख जुर्माना लगाया है।

गैरसैंण डिवीजन के अधिशासी अभियंता अभिनव रावत के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कर्णप्रयाग सब्रेज आलम,अवर अभियंता नीरज नौटियाल,सी एस बुटोला, मीटर रीडर उम्मेद सिंह नेगी आदि लोगों द्वारा पालिका क्षेत्र में 66 आरसीसी के अधिकारी मेस से गौचर मुख्य बाजार तक 45 जगहों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। दौरान 10 अवैध कनेक्शनों के अलावा तीन जगहों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े जाने पर साढ़े तीन लाख का जुर्माना लगाया गया है। गौचर क्षेत्र के अवर अभियंता सीएस बुटोला के अनुसार गौचर में लंबे समय से विद्युत चोरी की शिकायत मिल रही थी। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कर्णप्रयाग : फील गुड फाउंडेशन ने महिलाओं को किया सम्मानित, चन्द्रकला को मिली स्कूटी

फील गुड फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को किया सम्मानित  दिनेश जोशी  कर्णप्रयाग  : फील गुड फाउंडेशन द्वारा मासिक धर्म जागरूकता अभियान में कार्य कर रही महिलाओं को विधायक अनिल नौटियाल द्वारा सम्मानित किया गया. जिसमें प्रमुख रूप से चन्द्रकला नौटियाल को संस्था द्वारा स्कूटी प्रदान की गयी. पूनम राणा और आशा […]

You May Like