संजय कुंवर
जोशीमठ : एनटीपीसी तपोवन में गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का सफल समापन।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत, एनटीपीसी तपोवन में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का आयोजन किया गया। इस पखवाड़े का समापन गांधी जयंती 2 अक्तूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पीए. पांडे, मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख, और श्रीमती स्मिता पांडे, अध्यक्षा – अलकनंदा महिला समिति, की विशेष उपस्थिति रही।
अभियान के दौरान शपथ ग्रहण, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्वच्छता वाकेथान, स्वच्छता श्रमदान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अतिरिक्त, कर्मचारियों, टाउनशिप निवासियों और आसपास के स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। सफाई मित्रों के लिए एक विशेष सुरक्षा शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर स्वच्छता को सशक्त बनाना था। 2 अक्तूबर को समापन समारोह में परियोजना प्रमुख ने सभी को स्वच्छता के प्रति पुनः प्रेरित किया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस वर्ष के स्वच्छता पखवाड़े की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थी, जिसमें जन-भागीदारी और स्थानीय निकायों की सक्रिय भूमिका पर विशेष जोर दिया गया।