17 मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ! पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे व द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि महाशिवरात्रि पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में पंचाग गणना के अनुसार विद्वान आचार्यों, देव स्थानम् बोर्ड के अधिकारियों व हक – हकूकधारियो की मौजूदगी में घोषित कर दी गयी है! इस वर्ष भगवान केदारनाथ के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 17 मई को ब्रह्म बेला पर प्रातः 5 बजे मेष लगन में खोल दिये जायेगे जबकि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली 14 मई को शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ से हिमालय के लिए रवाना होगी!

महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में रावल भीमाशंकर लिंग, देव स्थानम् बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी वी डी सिंह, एन पी जमलोकी, केदारनाथ तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती, केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, पूर्व कार्यधिकारी अनिल शर्मा , पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भटट् सहित विद्वान आचार्यों, वेदपाठियो सहित हक – हकूकधारियो की मौजूदगी में घोषित तिथि के अनुसार 13 मई को भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में केदार पुरी के क्षेत्र रक्षक भैरवनाथ की पूजा विधि – विधान व पौराणिक परम्पराओं के अनुसार सम्पन्न की जायेगी तथा 14 मई को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली श्रद्धालु की जयकारों , आर्मी की बैण्ड धुनौ के साथ ऊखीमठ से हिमालय के लिए रवाना होकर जैबरी, विद्यापीठ, गुप्तकाशी, नाला, नारायण कोटी,

 

मैखण्डा यात्रा पडावो पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए प्रथम रात्रि प्रवास के लिए फाटा पहुंचेगी! 15 मई को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली फाटा से प्रस्थान पर शेरसी, बडासू, रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग यात्रा पडावो पर श्रद्धालुओं को रात्रि प्रवास के लिए गौरी माता मन्दिर गौरीकुण्ड पहुंचेगी तथा 16 मई को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली गौरीकुण्ड से रवाना होकर विभिन्न यात्रा पडावो पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए केदारनाथ धाम पहुंचकर भण्डार गृह मे विराजमान होगी तथा 17 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बह्म बेला पर 5 बजे मेघ लगन में ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेगें! इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा , कार्यालय अधीक्षक राजकुमार नौटियाल, यदुवीर पुष्वाण, नवीन मैठाणी, संजय चौहान, राजकुमार तिवारी, जगमोहन आजाद, स्वयम्बर सेमवाल,, सभासद रवीन्द्र रावत, सरला देवी, प्रदीप धर्माण, यशोधर मैठाणी, डा0 हरीश गौड़, नवदीप नेगी, प्रमोद नेगी, जगदीश भटट्, विनीत पोस्ती, प्रकाश पुरोहित, कुवर सिंह नेगी, जगदम्बा प्रसाद बेजवाल, शिव सिंह रावत, रणजीत रावत, हर्षवर्धन बेजवाल, देवानन्द गैरोला , संगीता नेगी, विजय पाल सिंह रावत सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Next Post

महाशिवरात्रि पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विशाल भंडारा - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। देव स्थानम् बोर्ड महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर को अनेक प्रकार के फूलों से सजाया गया है जिससे मन्दिर भव्य व दिव्य बना हुआ है। देव स्थानम् बोर्ड ने आगामी यात्रा सीजन के लिए विभिन्न धामों में प्रधान पुजारियों की तैनाती कर दी […]

You May Like