जोशीमठ : पालिका ने निराश्रित गौवंश के लिए बनाया गौशाला, 24 गौवंश को मिला आश्रय

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

जोशीमठ : नगर पालिका की अभिनव पहल से निराश्रित गौ वंशों के लिए खुली गौशाला में 24 गौ वंशों को मिला आश्रय।

आदिगुरु शंकराचार्य जी की तपस्थली और धार्मिक तीर्थाटन पर्यटन नगरी ज्योतिर्मठ की निर्मल नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मल जोशीमठ प्लास्टिक मुक्त हरित जोशीमठ के सफल कॉन्सेप्ट के बाद अब अपने सामाजिक दायित्वों का संजीदगी के साथ निर्वाहन करते हुए नगर क्षेत्र की एक मुख्य समस्या नगर क्षेत्र सहित विभिन्न वार्डों में आवारा घूम रहे बीमार और बदहाल स्थिति में रह रहे निराश्रित गौ वंशों के जीवन बचाने के लिए रविग्राम लिंक रोड पर गौशाला हाउस खोल कर उन्हें आश्रय दिया है। पालिका के अधिशासी अधिकारी एचएस रौतेला बताते हैं कि रविग्राम वॉर्ड में लिंक रोड गैस गोदाम के समीप राज्य वित्त की आर्थिक सहायता से नगर क्षेत्र में घूमने वाले निरा आश्रित गौ वंशों के आसरे के लिए टीन सेड गौशाला का निर्माण किया गया है। इस गौ वंश गौशाला में अभी करीब 24 गौ वंशों की दिन रात सेवा की जा रही है। ये संख्या आगे बढ़ती जायेगी जिसमें पालिका स्तर से दो गौ सेवक/सहायक भी रखे गए हैं जो नित्य गौ वंशों के लिए घास,चारा,जल,साफ सफाई, की व्यवस्था सहित उनकी देखभाल के लिए 24 घण्टे कार्यरत हैं। वहीं गौ वंश के लिए इस गौशाला में हर तरह की व्यवस्था की गई है, जिसमें मुख्य रूप से पशु धनों को पीने के पानी हेतु चरी का निर्माण,टंकिया, स्वच्छ जल के लिए,और पौष्टिक भोजन चारा के लिए खली,सहित पोषाहार, देने के लिए गौ सेवक की व्यवस्था की गई है। ऐसे में अब नगर क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा असहाय निरा आश्रित गौ वंशों के लिए पालिका की यह निराश्रित गौ वंश गौशाला जीवन दायिनी साबित हो रही है। वही नगर पालिका परिषद के इस नेक सामाजिक दायित्व भरे कार्य की पहल को नगर की जनता द्वारा भी खूब सराहा जा रहा है। निरा आश्रित पशु धनों के लिए आसरा स्थल खोलने वाली नगर पालिका परिषद ज्योतिर्मठ द्वारा नगर क्षेत्र की जनता से अपील भी की जा रही है कि इन बेसहारा पशु धनों के लिए अपनी ओर से चारा,घास,जैसी सहायता दे सकते हैं जिससे इन निरा आश्रित गौ वंशों को बेहतर ढंग से लालन पालन हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जोशीमठ : लाता गांव में वन्यजीव संरक्षण के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक

संजय कुंवर  जोशीमठ लाता गांव  : नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क रेणी अनुभाग द्वारा लाता गांव में गोष्ठी के साथ वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। उत्तराखंड के चमोली जनपद में यूनेस्को की विश्व धरोहर नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के मेजबान ईको पर्यटन गांव लाता में मंगलवार को वन्यजीव संरक्षण […]

You May Like