केएस असवाल
गौचर : लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी के प्रशिक्षणरत अधिकारियों के स्वागत में 8 वीं वाहिनी, आईटीबीपी गौचर द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने खूब रंग जमाया।
वाहनी के सेनानी बीरेंद्र सिंह रावत के निर्देशन पर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के 99 फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षणरत अधिकारियों को नौ दिनों तक वाहिनी कैम्प परिसर में ऑप्स गतिविधियों, आपदा प्रबन्धन के रेस्क्यू डेमों, वन ड्रिल का आयोजन के साथ ही उन्हें वाहिनी की अग्रिम चौकी मलारी, घमशाली, रिमखिम एवं गेल्डंग का एरिया फैमिलाईजेशन करवाया गया।
प्रशिक्षुओं को सीमा चौकसी में तैनात आईटीबीपी के जवानों से रुबरु कराते हुए सीमावर्ती गावों माणा व नीती के स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनके खान पान रहन सहन भौगोलिक विषमताओं के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षुओं को बदरीनाथ, नीती घाटी में स्थित टिंबरसैंण महादेव के दर्शन करवाए गए। इस दौरान वे अमृत गंगा ट्रैक पर ट्रैकिंग पर गए। रविवार को आईटीबीपी की 8 वीं वाहिनी परिसर गौचर पहुंचने पर जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया, वहीं उनके सम्मान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर जवानों, हिम वीरगंनाओं, सरस्वती विद्या मन्दिर गौचर के छात्राओं, सुशील राजश्री ग्रुप गौचर व रंत रैबार कलामंच कर्णप्रयाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। वाहनी के सैनानी बीरेंद्र सिंह रावत ने जहां सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया वहीं धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस अवसर उप सैनानी मनोज शाह, डा देवेश चौधरी, सहायक सैनानी सतीश कुमार के अलावा बड़ी संख्या में वाहिनी के जवान तथा उनके परिजन ने देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लिया।