ऊखीमठ : शिक्षक संघ के कैलाश मैठाणी अध्यक्ष और राजेंद्र लाल बने मंत्री

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स ऐसोसिएशन, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ऊखीमठ क्षेत्रीय शाखा के द्वारा बीआरसी सभागार में शैक्षणिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन क्षेत्रीय शाखा के तदर्थ समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र बजवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संगोष्ठी में प्रारम्भिक शिक्षा से जुड़े प्राथमिक शिक्षक संघ के समस्त सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शैक्षणिक उन्नयन संगोष्ठी प्रथम सत्र में आयोजित की गयी। संगोष्ठी में निपुण भारत अभियान, विद्या समीक्षा केन्द्र आदि प्रमुख बिन्दुओं पर शिक्षकों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा चुनौती एवं समाधानात्मक परिचर्चा की गयी। द्वितीय सत्र में उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स ऐसोसिएशन, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ऊखीमठ क्षेत्रीय शाखा की कार्यकारिणी के निर्वाचन सम्पन्न हुए। निर्वाचन के लिए उप शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी जीआईसी प्रधानाचार्य विष्णु दत्त किमोठी व निर्वाचन पर्यवेक्षक संघ के जनपद स्तरीय पदाधिकारी कालिका प्रसाद भट्ट द्वारा सम्पन्न कराया गया। क्षेत्रीय शाखा के सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें अध्यक्ष कैलाश मैठाणी, मंत्री राजेन्द्र लाल, कोषाध्यक्ष दीपक रावत, मनोनीत हुए तथा कार्यकारिणी की 21 पदों पर सभी निर्विरोध मनोनीत किये गए।

शाखा ऊखीमठ नव निर्वाचित अध्यक्ष कैलाश मैठाणी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के हितों के लिए हमेशा संघर्ष किया जायेगा तथा शिक्षक व संगठन हित के लिए जो कार्य करना होगा सभी के सहयोग से हितों की लड़ाई लड़ी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन देवानन्द गैरोला व देवेन्द्र बजवाल ने किया।

इस मौके पर संगठन के निवर्तमान जिलाध्यक्ष बिक्रम झिक्वाण, कोषाध्यक्ष रघुवीर सिंह बुटोला, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह नेगी, मनोज शर्मा, कविता भटट्, बुद्धि बल्लभ सेमवाल, कर्णप्रयाग सिंह कण्डारी, रजनी भल्ला, प्रकाश कोरखियाल, बीना राणा, रेखा राणा, सुलोचना रावत, देवेश भटट्, नन्दकिशोर सिंह नेगी सहित शाखा के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Next Post

ऊखीमठ : बिजली के तारों पर झूलती सीमांत के ग्रामीणों व तीर्थयात्रियों की जिंदगी

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : द्वितीय केदार मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर व सीमान्त ग्राम पंचायत गौण्डार के ग्रामीणों व मदमहेश्वर धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों की जिन्दगी एक वर्ष से बिजली के तारों पर अटकी है। शासन – प्रशासन की अनदेखी के कारण ग्रामीण व तीर्थ यात्री एक वर्ष से […]

You May Like